बेगूसराय में एक दारोगा के घर निगरानी की टीम ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में निगरानी विभाग ने छापेमारी (vigilance Raid) कर करीब ढाई लाख रुपया नकद , 5 लाख मूल्य के जेवरात और कुछ कागजात जब्त किए हैं. दरअसल, बांका जिले के शंभूगंज थाना में कार्यरत थाना अध्यक्ष ब्रजेश कुमार के बेगूसराय स्थित बाघी में घर में निगरानी की टीम डीएसपी के नेतृत्व में 6 घंटे तक छापेमारी की.
ब्रजेश कुमार पर आई से 69 लाख रुपया अधिक संपत्ति अर्जित करने का निगरानी में मामला दर्ज किया गया. इसके बाद बुधवार को बांका और बेगूसराय में छापेमारी की गई. निगरानी डीएसपी समीर चंद्र झा ने बताया कि बांका के शंभूगंज के थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार के बेगूसराय आवास पर निगरानी की कार्रवाई की गई. उन पर आय से अधिक संपत्ति के मामले में निगरानी थाना का संख्या 6/2024 दर्ज की गई है.
निगरानी डीएसपी ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद एक टीम का गठन किया गया. 12 सदस्यी टीम बनाकर आज उनके बाघी स्थित आवास पर छापेमारी की गई. छापेमारी में करीब 5 लाख के जेवरात, करीब ढाई लाख रुपये कैश बरामद किए गए हैं. इनके बांका के शंभूगंज स्थित आवास पर भी छापेमारी की गई है. इन पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की सूचना मिली थी.
डीएसपी ने बताया कि सूचना के सत्यापन के बाद जब जांच की गई तो आय से 69 लाख अधिक की संपत्ति पाई गई. इसके बाद कार्रवाई चल रही है. कागजात भी बरामद किए गए हैं. आगे की कार्रवाई चल रही है.