scorecardresearch
 

Bihar: बच्चों की मामूली लड़ाई में महिला का कत्ल, पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

बेगूसराय में मंगलवार की रात एक गांव में बच्चों के बीच हुआ मामूली विवाद हिंसक झड़प में तब्दील हो गया. इस दौरान एक महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
X
बच्चों की लड़ाई में महिला की पीट-पीटकर हत्या
बच्चों की लड़ाई में महिला की पीट-पीटकर हत्या

बेगूसराय के लोहियानगर में बच्चों के बीच हुए मामूली झगड़े में एक महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तुरंत एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.  मृतक महिला की पहचान आनंदपुर मोहल्ले के उपेन्द्र महतो की 55 वर्षीय पत्नी चिंता देवी के रूप में की गई है. 

Advertisement

घटना की सूचना मिलते ही सदर डीएसपी सुबोध कुमार और लोहिया नगर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. वहीं एक नामजद आरोपी बादल कुमार को गिरफ्तार कर लिया. बाकी आरोपियों की   गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. घटना के बाद लोगों में काफी आक्रोश है.

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मोहल्ले में ही एक भोज था. भोज के दौरान अर्जुन महतो और उपेन्द्र महतो के परिवार के बच्चों के बीच विवाद हो गया. इस विवाद में बच्चों के बीच मामूली मारपीट हुई. इसमें अर्जुन महतो के परिवार के लोग उपेन्द्र महतो के घर पर पहुंचे तथा अपने बच्चों को पीटने का आरोप लगाया. इसके बाद उपेन्द्र महतो की पत्नी चिंता देवी सभी को लेकर कसम खिलाने के लिए बगल में एक मंदिर पहुंची.

Advertisement

आरोप है कि अर्जुन महतो के परिवार के लोगों ने मंदिर में भी मारपीट शुरू कर दी. इसमें चिंता देवी की मौत हो गई. इस मामले में परिजनों ने 11 लोगों पर मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है. लोहिया नगर थाना की पुलिस ने एक आरोपी महावीर महतो के पुत्र बादल कुमार को गिरफ्तार कर लिया.

सदर-वन डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया कि दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी. मारपीट में चिंता देवी गिर गई. उसे इलाज के लिए ले जाया गया. लेकिन उसकी मौत हो गई. मामले की छानबीन और आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी चल रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement