scorecardresearch
 

बिहार: नानी के घर घूमने आए युवक की मिली सिर कटी लाश, रेलवे ट्रैक पर पड़ा था टूटा मोबाइल

बिहार के बेगूसराय में नानी के घर घूमने आए युवक की सिर कटी लाश मिलने के बाद इलाके में सनसनी मच गई. युवक का अभी सिर्फ सिर मिला है जबकि उसका धड़ अभी भी गायब है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. वहीं युवक का टूटा हुआ मोबाइल रेलवे ट्रैक से बरामद हुआ है. पुलिस इसे हत्या मानकर मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
X
युवक की मिली सिर कटी लाश
युवक की मिली सिर कटी लाश

बिहार के बेगूसराय में सिर कटी लाश मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई, घटना बखरी थाना क्षेत्र के चकचनरपत की है जहां एक युवक की सिर कटी लाश मिलने से गांव में लोग बेहद डर गए हैं. पुलिस ने सिर को बरामद कर लिया है, जबकि शरीर के बाकी हिस्सों की तलाश जारी है.

Advertisement

नानी के घर घूमने आया था मृतक युवक

मृतक की पहचान खगड़िया जिले के भदास गांव के रहने वाले 22 साल के छोटू कुमार के रूप में हुई है. छोटू दो दिन पहले अपने मामा हरिनंदन महतो के घर आया था. पुलिस को सूचना मिली कि चकचनरपत में मुकेश यादव के पोखर के पास एक कटा हुआ सिर पड़ा है. 

मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने सिर को कब्जे में लेकर मृतक की पहचान की. घटनास्थल से करीब 600-700 मीटर दूर समस्तीपुर-खगड़िया रेलखंड के सलौना और इमली स्टेशनों के बीच रेलवे ट्रैक पर खून और मोबाइल के टूटे हुए हिस्से भी मिले हैं.

बखरी डीएसपी कुंदन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घटनास्थल पर छानबीन शुरू कर दी है. एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड को भी जांच के लिए बुलाया गया. पुलिस ने सिर को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

Advertisement

हत्या और दुर्घटना दोनों एंगल से मामले की जांच

वहीं सिर कटी लाश मिलने के बाद डीएसपी कुंदन कुमार ने बताया कि पुलिस हत्या और ट्रेन दुर्घटना दोनों एंगल से मामले की जांच कर रही है. हालांकि, अब तक के साक्ष्यों के आधार पर ऐसा लगता है कि युवक की हत्या कर उसके सिर को अलग कर दिया गया और शरीर को कहीं और फेंक दिया गया. पुलिस मृतक के शरीर के बाकी हिस्सों की तलाश कर रही है.

मृतक छोटू कुमार खगड़िया जिले के भदास गांव का रहने वाला था और अपने मामा के घर वार्ड नंबर-6, चकचनरपत आया था. परिवार और रिश्तेदारों में इस घटना के बाद मातम पसरा हुआ है. ग्रामीणों से पूछताछ के साथ-साथ आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement