बिहार के बेतिया से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. नरकटियागंज में बदमाशों ने बिजली विभाग के कार्यपालक सहायक संजीव कुमार की मॉर्निंग वॉक के दौरान बेरहमी से हत्या कर दी. घटना टीपी वर्मा कॉलेज के पास हुई, जब संजीव अपनी पत्नी के साथ टहलने निकले थे. तभी बाइक सवार बदमाशों ने पहले चाकू से गोद दिया और फिर सीने में तीन गोलियां मारकर उनकी हत्या कर दी.
संजीव की पत्नी निशा बर्णवाल ने बताया कि दो बदमाश अचानक आए, उनके पति को घेर लिया और हमला शुरू कर दिया. जब वह चीखने लगीं तो बदमाशों ने उनके मुंह पर दुपट्टा रख दिया और देखते ही देखते संजीव की हत्या कर दी. यह पूरी वारदात कुछ ही मिनटों में हुई और बदमाश फरार हो गए.
साजिश के चलते हत्या की आशंका
मृतक संजीव कुमार के परिवार का आरोप है कि यह हत्या किसी आम वारदात का हिस्सा नहीं, बल्कि एक सोची-समझी साजिश है. परिवार के मुताबिक, जमीनी विवाद के चलते शहर के बड़े रसूखदारों ने उनकी हत्या करवाई है. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ जय प्रकाश सिंह मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द बदमाशों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और वो पुलिस से हत्यारों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.