बिहार के बेतिया जिले में दिनदहाड़े एक व्यापारी का पिस्टल के बल पर अपहरण कर जबरन जमीन रजिस्ट्री करवाने का मामला सामने आया है. घटना का सीसीटीवी आने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया. वहीं इस घटना को लेकर विपक्ष ने सरकार पर हमला बोलते हुए कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाया है. अपहरण का आरोप बिहार सरकार में मत्स्य मंत्री रेणु देवी के भाई पर लगा है. फिलहाल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रेणु देवी के भाई रवि की फॉर्च्यूनर कार जब्त कर ली है और तलाश भी शुरू कर दी है.
दरअसल, पूरा मामला बेतिया के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के महनागनी गांव का है. जहां शिवपूजन महतो को पिस्टल के बल पर दिनदहाड़े अगवा कर लिया गया. इसके बाद अपहरणकर्ताओं ने शिवपूजन को एक होटल में बंधक बना लिया और दो घंटे बाद जबरन जमीन की रजिस्ट्री करवा ली. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज रविवार को सामने आया, जिसमें एक युवक हाफ स्वेटर पहनकर पिस्टल के दम पर व्यापारी को काली कार में घसीटते हुए ले जाता दिखाई दे रहा है.
यह भी पढ़ें: बिहार की रितिका बनी रॉकस्टार, इंडियन आइडल में मिला ऑफर, बनेगी बॉलीवुड में पहचान?
स्थानीय लोगों का आरोप है कि घटना में भूमाफिया शामिल हैं, जो पहले भी जबरन जमीन कब्जाने और घर तोड़ने जैसी घटनाओं को अंजाम देते रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
तेजस्वी यादव ने मामले को लेकर सरकार पर बोला हमला
बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस घटना को लेकर बिहार सरकार को आड़े हाथों लिया. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीसीटीवी फुटेज दिखाते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में भू-माफियाओं और अपराधियों का राज है. आम जनता त्रस्त है लेकिन सरकार आंख बंद किए हुए है. साथ ही तेजस्वी यादव ने इस मामले को बीजेपी कोटे की मंत्री रेणु देवी से जोड़ा और उन पर सवाल खड़े किए.
पुलिस ने जब्त की मंत्री रेणु देवी के भाई रवि उर्फ पीनू की कार
मामले में पुलिस ने मंत्री रेणु देवी के भाई रवि उर्फ पीनू की काली कलर कि फॉर्च्यूनर कार को जब्त कर लिया है. वहीं, मामले को लेकर विवेक दीप ने बताया कि घटना में इस्तेमाल की गई फॉर्चूनर को जब्त कर लिया गया है. फिलहाल रवि उर्फ पीनू फिलहाल फरार है और पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
यह भी पढ़ें: 12वीं पास के लिए बिहार पुलिस में निकली भर्ती, जानें कितनी मिलेगी सैलरी और कौन कर सकता है अप्लाई
मंत्री रेणु देवी की सफाई
तेजस्वी यादव के आरोपों पर मंत्री रेणु देवी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति के साथ मेरा कोई संबंध नहीं है, उसका नाम मेरे साथ जोड़ना राजनीति के स्तर को गिराने जैसा है. ऐसे में तेजस्वी को पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए.
वहीं, यह मामला बिहार की राजनीति में नया विवाद खड़ा कर सकता है. तेजस्वी यादव और रेणु देवी के बीच पहले भी तीखी बयानबाजी हो चुकी है. इस घटना ने कानून-व्यवस्था और राजनीतिक वर्चस्व की बहस को और बढ़ा दिया है.