scorecardresearch
 

भागलपुर से फर्जी ADM पत्नी संग गिरफ्तार, 5 लाख में देता था आर्म्स लाइसेंस

भागलपुर से पुलिस ने एक फर्जी एडीएम और उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी तब की, जब वह पत्नी के साथ बाहर जा रहा था. फिलहाल पुलिस ने दोनों पर मामला दर्ज कर लिया है.

Advertisement
X
भागलपुर से फर्जी ADM पत्नी संग गिरफ्तार
भागलपुर से फर्जी ADM पत्नी संग गिरफ्तार

भागलपुर जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे. दरअसल जिले के एक व्यक्ति ने वरीय उप समाहर्ता (ADM) का बोर्ड आपने कार में लगाकर कई लोगों से ठगी कर ली. जब भागलपुर पुलिस के संज्ञान में यह बात आई तो पुलिस ने उसे धर दबोचा. पूरा मामला जोगसर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. जिस व्यक्ति को पकड़ा गया है, उसका नाम  राज पांडेय है. 

Advertisement

सफेद रंग की लग्जरी कार से पत्नी के साथ चलता था आरोपी

जानकारी के मुताबिक जोगसर पुलिस ने राज पांडेय और उसकी पत्नी पुष्पा पांडेय को खरमनचक मोहल्ला स्थित उसके आवास के पास से तब गिरफ्तार किया, जब दोनों अपनी सफेद रंग की लग्जरी कार से कहीं बाहर जा रहे थे. कार के आगे बिहार सरकार, वरीय उप समाहर्ता का लाल रंग का बोर्ड लगा हुआ था.

यह भी पढ़ें: बेटे ने प्रॉपर्टी विवाद में किया पिता का मर्डर, पुलिस को गुमराह करने के लिए रची ये साजिश, ऐसे अरेस्ट हुआ आरोपी

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने वाहन को भी जब्त कर लिया है. साथ ही आरोपी राज पांडेय और उसकी पत्नी के विरुद्ध धोखाधड़ी का एक मामला भी दर्ज कर लिया गया है. जोगसर थानाध्यक्ष कृष्ण नंदन कुमार सिंह ने बताया कि फर्जी एडीएम और उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया गया है. दोनों सफेद रंग की BR 01 PG 9119 नंबर की लग्जरी कार से चलते थे और ठगी की घटनाओं को अंजाम देते थे.

Advertisement

अस्वस्थ होने के कारण पुलिस ने पीआर बांड पर छोड़ा

गिरफ्तारी के बाद फर्जी एडीएम और उसकी पत्नी को थाने लाकर वरीय उप समाहर्ता होने से संबंधी पूछताछ की गई. साथ ही वैध कागजात भी मांगा गया. लेकिन अजय ने किसी भी प्रकार का वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया और कोई भी संतोषजनक जवाब भी नहीं दिया. वाहन पर सवार राज पांडेय के दोनों पैर पर प्लास्टर चढ़ा हुआ था. पूछने पर उसने कहा कि उसकी हड्डी टूटी हुई है और वह इलाज कराने जा रहा है. वहीं, अस्वस्थ होने की स्थिति में राज पांडेय और उसकी पत्नी पुष्पा पांडेय को पीआर बांड पर छोड़ दिया गया.

लाइसेंस बांटने के लिए वसूलता था 5-5 लाख रुपये

जोगसर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर कृष्णनंदन कुमार सिंह ने बताया कि राज पांडेय के विरुद्ध जोगसर, नाथनगर व पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में भी मामले दर्ज हैं. राज पांडेय ने भागलपुर, खगड़िया, मुंगेर, बांका, नवगछिया समेत कई जिलों में सैकड़ों लोगों को फर्जी आर्म्स लाइसेंस बांटे थे. एक लाइसेंस के लिए वह चार से पांच लाख रुपये तक वसूलता था.

Live TV

Advertisement
Advertisement