scorecardresearch
 

बिहार के भीम सिंह भवेश को पद्मश्री पुरस्कार, इस काम के लिए मिला सम्मान

बिहार के पत्रकार भीम सिंह भवेश ने अपने सामाजिक कामों से पूरे देश में बिहार का मान बढ़ा दिया है. आरा के रहने वाले वरिष्ठ पत्रकार सह समाजसेवी डॉ.भीम सिंह भवेश को पद्मश्री पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया.

Advertisement
X
भीम सिंह भवेश
भीम सिंह भवेश

बिहार के पत्रकार भीम सिंह भवेश ने अपने सामाजिक कामों से पूरे देश में बिहार का मान बढ़ा दिया है. आरा के रहने वाले वरिष्ठ पत्रकार सह समाजसेवी डॉ.भीम सिंह भवेश को पद्मश्री पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया. आरा के दैनिक अखबार के पत्रकार भीम सिंह भवेश को पद्मश्री पुरस्कार दिया जायेगा. उन्हें पहले ही 26 जनवरी को दिल्ली के कर्तव्य पथ पर होने वाले गणतंत्र दिवस परेड में गणमान्य व्यक्ति के रूप में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जा चुका है. 25 जनवरी को बिहार के दो लोगों को पद्म श्री पुरस्कार देने की घोषणा की गई जिसमें भोजपुर जिला के भीम सिंह भवेश का नाम भी शामिल है. जबकि दूसरे का नाम निर्मला देवी है.

Advertisement

मन की बात में प्रधानमंत्री कर चुके हैं जिक्र
भवेश को प्रसार भारती दिल्ली के जरिए आमंत्रण पत्र भी भेजा जा चुका है. भीम सिंह के नाम का जिक्र खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अपने मन की बात कार्यक्रम के दौरान कर चुके हैं. पीएम ने 110वें एपिसोड में भीम सिंह भवेश की विशेष चर्चा करते हुए कहा कि बिहार के भोजपुर में भीम सिंह भवेश जी ने अपने क्षेत्र के मुसहर जाति के लोगों के लिए बहुत काम किया है. मुसहर एक अत्यंत वंचित समुदाय है. भवेश ने इस समुदाय के बच्चों की शिक्षा पर फोकस किया है.

बता दें कि भीम सिंह भवेश ने अब तक मुसहर जाति के आठ हजार बच्चों का स्कूल में दाखिला कराया है और एक बड़ी लाइब्रेरी भी बनवाई है. इनके स्थापित पुस्तकालय के माध्यम से अब तक सवा सौ से अधिक बच्चे एनएमएमएस (राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति) का वजीफा पा रहे हैं. इनके प्रयास से करीब सौ अनाथ बच्चे-बच्चियों को परवरिश का लाभ भी मिल रहा है.

Advertisement

भीम सिंह भवेश ने पीएम को दिया धन्यवाद
भीम सिंह भवेश से फोन पर बात हुई तो उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस के परेड में शामिल होने के लिए आमंत्रण आया है, जिसमें शामिल होने के लिए वह दिल्ली निकल चुके है. उन्होंने बताया कि फोन के माध्यम से जानकारी मिली कि पद्मश्री पुरस्कार के लिए मेरे नाम की घोषणा हुई है. उसके बाद शाम को मुझे गृह मंत्रालय के द्वारा जानकारी दी गई कि पदम् श्री पुरस्कार के लिए आपके नाम की घोषणा हुई है. ये अत्यंत हर्ष का विषय है. मेरी तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को विशेष आभार व धन्यवाद. उन्होंने बताया कि करीब दो दशक से दलित समाज के मुसहर जाति के उत्थान के लिए काम कर रहा हूं. प्रधानमंत्री मोदी ने मेरे इस काम के लिए मन की बात कार्यक्रम में मेरी तारीफ की साथ ही मुझे दिल्ली गणतंत्र दिवस पर आमंत्रण पत्र मिला. मैं आगे भी काम करता रहूंगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement