scorecardresearch
 

बिहार के टीचर्स में खौफ का नाम बन चुके IAS के के पाठक डेपुटेशन पर दिल्ली आएंगे, बिहार सरकार से मिली क्लियरेंस

बिहार सरकार ने अपर मुख्य सचिव (एसीएस) केके पाठक की केंद्र में प्रतिनियुक्ति को हरी झंडी दे दी है. केके पाठक ने खुद केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने को लेकर बिहार सरकार को चिट्ठी लिखी थी जिसे बिहार सरकार ने मंजूरी दे दी है.

Advertisement
X
केके पाठक
केके पाठक

बिहार के चर्चित आईएएस अधिकारी और शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के के पाठक पाठक की राज्य से विदाई होने वाली है और वह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाएंगे.जानकारी के मुताबिक क पाठक ने केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के लिए सरकार को लिखा था, जिसके बाद सरकार ने उन्हें गुरुवार को एनओसी दे दी.

Advertisement

शिक्षा विभाग को लेकर केके पाठक के काम करने के तरीके पर लगातार सवाल खड़े हो रहे थे और केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने का मतलब है कि उन्हें अब शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी छोड़नी होगी. बता दें कि हाल के दिनों में स्कूलों में टाइमिंग को लेकर मंत्री नीतीश कुमार और के के पाठक के बीच में तालमेल की कमी साफ नजर आ रही थी.

इसे लेकर लगातार विवाद खड़ा हो रहा था कि केके पाठक मुख्यमंत्री की भी बात नहीं सुनते हैं. जब जून 2023 में केके पाठक ने शिक्षा विभाग के एसीएस के रूप में पदभार संभाला था तो उसके बाद उनकी कार्यशैली पर तत्कालीन शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर और उनकी पार्टी आरजेडी के विधायकों ने नाराजगी जताई थी.

यह भी पढ़ें: केके पाठक को लेकर बिहार विधानसभा में फिर हंगामा, राबड़ी देवी ने भी उठाए सवाल

Advertisement

केके पाठक ने किए हैं विभाग में बड़े बदलाव
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के पद पर तैनात केके पाठक ने अपने विभाग में बड़े बदलाव किए. सरकारी स्कूलों में अनुशासन को सख्ती के साथ लागू किया गया. नए शिक्षकों की नियुक्ति के बाद उनसे समय से ड्यूटी कराई जा रही है. साथ ही साथ बिहार के सरकारी स्कूलों में शिक्षा की स्थिति सुधारने के लिए केके पाठक लगातार निरीक्षण भी करते रहे हैं.

जब इस्तीफे की उड़ी थी अफवाह
कुछ समय पहले उनके इस्तीफे की भी अफवाह उड़ी थी. दरअसल केके पाठक 9 जनवरी को अवकाश पर चले गए थे. उनके अवकाश पर जाने के बाद सरकार ने दूसरे अधिकारी को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव का प्रभार दिया. मगर, अचानक से एक लेटर के साथ यह खबर वायरल होने लगी कि केके पाठक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.

इस वायरल लेटर को लेकर जब जानकारी जुटाई गई, तो विभागीय सूत्रों ने बताया कि लंबे अवकाश पर जाने के दौरान किसी भी महत्वपूर्ण पद पर तैनात अधिकारी अपने पदत्याग के प्रारूप वाला फॉर्मेट भरते हैं. केके पाठक ने भी यही किया. मगर, उसे सोशल मीडिया पर इस्तीफा बताकर वायरल कर दिया गया.

यह भी पढ़ें: बिहार: अधिकारियों से अपशब्द का मामला, BIPARD ने केके पाठक के वायरल वीडियो पर दी सफाई

Live TV

Advertisement
Advertisement