scorecardresearch
 

'नतीजे चौंकाएंगे, बिहार में BJP का वजूद नहीं', आजतक से बातचीत में बोले प्रशांत किशोर

बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशांत किशोर का कहना है कि बीजेपी का वजूद वहां कम है, और चौंकाने वाले नतीजे आ सकते हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी को 20 फीसदी वोट तक पहुंचने में 20 साल लग गए लेकिन जनसुराज को 10 फीसदी वोट 11 दिनों की मेहनत से मिले. उन्होंने कहा कि बिहार में चौंकाने वाले नतीजे आएंगे.

Advertisement
X
प्रशांत किशोर
प्रशांत किशोर

दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने बड़ी जीत हासिल की, और अब इसके 9 महीने बाद बिहार में चुनाव है. बीजेपी राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी के बाद दूसरी नंबर की पार्टी थी, और कांग्रेस शून्य के साथ रेस में भी नहीं है. हालांकि, बिहार की बात की जाए तो प्रशांत किशोर के मुताबिक, बीजेपी बिहार में दूसरे-तीसरे नंबर की पार्टी है. बिहार में बीजेपी का वजूद नहीं है.

Advertisement

प्रशांत किशोर ने अपनी उस बात को दोहराया जिसमें उन्होंने कहा था कि 2025 के बिहार चुनाव में चौंकाने वाले नतीजे सामने आएंगे, और ये कि वह अपनी इस भविष्यवाणी पर कायम हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में हुए चार उपचुनाव में जनसुराज पार्टी को 10 फीसदी ही वोट मिले. जितनी उम्मीद थी उतनी नहीं मिली.

यह भी पढ़ें: यहां किंग भी हैं, किंगमेकर भी और गठबंधनों का जादू भी... दिल्ली के बाद अगली चुनावी लड़ाई के लिए तैयार बिहार

दो तिहाई लोग चाहते हैं बिहार में बदलाव!

प्रशांत किशोर ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद बिहार में चार विधानसभा उपचुनाव और एक एमएलसी चुनाव हुए. इनमें चार में एनडीए को हार मिली है. हम चाहते हैं कि बिहार में बदलाव होने चाहिए. उन्होंने कहा कि बिहार के दो तिहाई लोग चाहते हैं कि बिहार में बदलाव हो.

Advertisement

बीजेपी दूसरे-तीसरे नंबर की पार्टी है बिहार में!

प्रशांत किशोर ने कहा कि चार उपचुनाव इसलिए हुए क्योंकि विधायक सांसद बन गए, और चार में तीन जगह उनकी पार्टी (एनडीए) को हार मिली. बदलाव निश्चित है. उन्होंने कहा कि बीजेपी का जो बता रहे हैं कि हरियाणा-महाराष्ट्र जीत गई, बीजेपी बिहार में इतनी बड़ी प्लेयर नहीं है. बीजेपी दूसरे-तीसरे नंबर की पार्टी है और पार्टी के पास 19.6 फीसदी वोट है. हरियाणा-महाराष्ट्र में जीत से कार्यकर्ताओं के मोरल ऊंचे हो सकते हैं. वहीं झारखंड में बीजेपी को हार भी मिली है.

यह भी पढ़ें: बिहार में CM, मंत्री-विधायक, 8 लाख कर्मचारियों को क्यों नहीं मिला दिसंबर-जनवरी का वेतन? जानिए

जनसुराज को 11 दिनों की मेहनत में मिले 10 फीसदी वोट

प्रशांत किशोर ने कहा कि बीजेपी सिर्फ एक बार 150 सीट पर चुनाव लड़ी है, लेकिन आमतौर पर बीजेपी 100 सीटों पर चुनाव लड़ती है. तो ऐसे में यह कहा जा सकता है कि जब बिहार में चुनाव होंगे तो चौंकाने वाले नतीजे आएंगे. दिल्ली-हरियाणा के नतीजे से हमारी कोशिश में कोई बदलाव नहीं आया. हमारा 10 फीसदी वोट 11 दिनों में आया था, और बीजेपी को 20 फीसदी पहुंचने में 20 साल लग गए. अक्टूबर-नवंबर में जब चुनाव होंगे तो जनसुराज देश में सबसे ज्यादा सीटें लाने वाली पार्टी बनेगी.

Advertisement

देखें वीडियो-

Live TV

Advertisement
Advertisement