पटना में चलती ट्रेन से एक BDO के अपहरण कर लिए जाने की खबर से पूरे रेल महकमे में सोमवार को हड़कंप मच गया. पुलिस को सूचना मिली कि सहरसा–हटिया कोसी एक्सप्रेस से प्रखंड विकास पदाधिकारी दीपक कुमार पाठक का अपहरण खुसरूपुर स्टेशन से कर लिया गया है. इसके बाद पुलिस तुरंत एक्शन में आई और कई घंटे की मेहनत के बाद बख्तियारपुर के एक होटल से BDO को बरामद कर लिया.
रेल एसपी ने बताया कि दीपक कुमार के अपहरण की सूचना पर पुलिस ने तकनीकी जांच कर कथित रूप से अगवा BDO को बरामद कर लिया. दीपक कुमार का प्रखंड विकास पदाधिकारी के पद पर हाल में चयन हुआ था. वह हाथीदह स्टेशन से गया के लिए कोसी एक्सप्रेस पर सवार हुए थे और खुसरुपुर से उनके अपहरण की जानकारी पुलिस को दी गयी थी.
पुलिस ने इस मामले में दिलचस्प खुलासा किया है. दीपक कुमार ने अपने अपहरण की न केवल कथित साजिश रची, बल्कि उसकी नियुक्ति भी फर्जी पाई गई है. दीपक का चयन प्रखंड विकास पदाधिकारी के पद पर हुआ ही नहीं, लेकिन उन्होंने अपने परिवार वालों को गलत जानकारी दी और बाद में अपने अपहरण की भी साजिश रच दी. पुलिस इस मामले में दीपक से और पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें: कर्ज में डूबे पिता ने कराया था बेटे को किडनैप, यहां से पैसा ऐंठने की थी प्लानिंग
बता दें कि चलती ट्रेन से एक बीडीओ के किडनैप से सनसनी मच गई थी. रेल पुलिस भी जानकारी मिलते ही परेशान हो गई और तुरंत ही मामले की गंभीरता को देखते हुए खोजबीन शुरू कर दी. जब मामले का खुलासा हुआ था, किडनैप बीडीओ की नियुक्ति ही फर्जी पाई गई. उसका चयन ही बीडीओ के पद पर नहीं हुआ था.