scorecardresearch
 

बिहार: 'होली वाले दिन बड़ा दिल करके बाहर निकलें मुस्लिम', BJP विधायक हरि भूषण ठाकुर ने दी नसीहत

बीजेपी विधायक हरि भूषण ठाकुर बचोल ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'जुम्मा साल में 52 बार आता है लेकिन होली का एक दिन होता है. अगर मुस्लिम बंधुओं का दिल बड़ा हो तो घर से बाहर निकलें और रंग लग भी जाए तो बुरा न मानें अन्यथा घर से बाहर निकलने से परहेज करें.'

Advertisement
X
BJP विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल
BJP विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल

उत्तर प्रदेश से शुरू हुई जुम्मा बनाम होली की बहस अब बिहार तक पहुंच चुकी है. बीजेपी विधायक ने बयान दिया है कि जुम्मा साल में 52 बार आता है और होली एक बार. उन्होंने मुस्लिम समुदाय को नसीहत देते हुए कहा कि मुस्लिम लोगों को होली वाले दिन दिल बड़ा करके बाहर निकलना चाहिए और अगर उन्हें रंग लग भी जाता है तो बुरा नहीं मानना चाहिए. यदि उन्हें बुरा लगता है तो बाहर निकलने से बचना चाहिए.

Advertisement

बीजेपी विधायक हरि भूषण ठाकुर बचोल ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'जुम्मा साल में 52 बार आता है लेकिन होली का एक दिन होता है. अगर मुस्लिम बंधुओं का दिल बड़ा हो तो घर से बाहर निकलें और रंग लग भी जाए तो बुरा न मानें अन्यथा घर से बाहर निकलने से परहेज करें.'

'यह विवाद का नहीं, समाधान का बयान है'

उन्होंने कहा, 'मुस्लिमों का डबल स्टैंडर्ड होता है. वो रंग भी बेच रहे हैं, पिचकारी भी बेच रहे हैं और अगर रंग लग जाएगा तो हंगामा भी करेंगे, दंगा भी कर देंगे. उनसे अपील है कि एक दिन के लिए परहेज करें.' हरि भूषण ठाकुर ने कहा, 'यह विवाद का बयान नहीं है, समाधान का बयान है.'

इस पर जेडीयू नेता श्रवण कुमार ने कहा, 'उन्हें नमाज पढ़ना है, नमाज पढ़ें. जिन्हें होली मनाना है, होली भी मनाएं.' हरि भूषण ठाकुर बचोल के बयान पर उन्होंने कहा, 'यह उनका व्यक्तिगत बयान है.'

Advertisement

'बीजेपी और RSS के लोग नफरत फैलाते हैं'

वहीं आरजेडी नेता फतेह बहादुर सिंह ने हरि भूषण ठाकुर के बयान पर कहा, 'हमारे देश में सभी धर्मों के लोग हर त्योहार मिलजुल कर मनाते हैं. हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी हर त्योहार मिलजुल मनाते हैं. बीजेपी और आरएसएस के लोग सद्भाव को बिगाड़ते हैं. हर धर्म के लोगों को बांटना चाहते हैं. देश में नफरत फैलाना चाहते हैं लेकिन देशवासी इनके मंसूबों को अच्छी तरह समझ गए हैं. इन लोगों का काम है देश को बांटना और नफरत फैलाना. ऐसे लोगों पर सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए.'

Live TV

Advertisement
Advertisement