scorecardresearch
 

8 एयरपोर्ट, छठ पूजा के लिए होम स्टे सुविधा... चुनाव से पहले नीतीश सरकार के बजट की 21 बड़ी बातें

बिहार विधानसभा में आज बिहार सरकार ने 2025-26 का बजट पेश किया. बजट पेश करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा, "संस्थागत नीतियों को सहज और सुगम बनाया गया है. राज्य विकास की गति को तेजी देने के लिए रोजगार युक्त निवेश को बढ़ावा दिया गया है."

Advertisement
X
बिहार सरकार बजट पेश करते हुए सम्राट चौधरी
बिहार सरकार बजट पेश करते हुए सम्राट चौधरी

Bihar Budget 2025-26: बिहार विधानसभा में आज बिहार सरकार ने 2025-26 का बजट पेश किया. सूबे के डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने नीतीश सरकार का बजट पेश किया. आगामी विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार का यह आखिरी बजट है. सम्राट चौधरी ने तीन लाख सत्तह हजार करोड़ का बजट पेश किया है. राज्य सरकार ने बढ़े हुए बजट का उपयोग राज्य के विकास को आगे बढ़ाने के लिए किया जाएगा. बजट पेश करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा, "संस्थागत नीतियों को सहज और सुगम बनाया गया है. राज्य विकास की गति को तेजी देने के लिए रोजगार युक्त निवेश को बढ़ावा दिया गया है."

Advertisement

किस सेक्टर को कितने फंड?

  • बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम के लिए एक हजार करोड़ रुपए 
  • ग्राम और लघु उद्योग के लिए 395 करोड़ रुपए 
  • बिजली कंपनियों के प्रोजेक्ट्स के लिए 75 करोड़ रुपए 
  • परिवहन सेवा के लिए 30 करोड़ रुपए 
  • सरकार कर्मचारियों के 39 करोड़ रुपए 

वित्तीय वर्ष 2025-26 में कुल राजस्व व्यय 2 लाख 52 हजार करोड़ रुपए अनुमानित है, जो कुल खर्च का 79.52 फीसदी है. बिहार का बजट 3 लाख 17 हजार करोड़ हो चुका है. पिछले वित्तीय वर्ष से इस वित्तीय वर्ष का बजट 38 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा बढ़ा है. इस बार 8 हजार 800 करोड़ से ज्यादा राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य रखा गया है. वित्तीय वर्ष 2025-26 में 55 हजार 737 रुपए का लोन लिया जाना प्रस्तावित है. 

यह भी पढ़ें: Bihar Budget LIVE: वीमेन हाट, महिलाओं के लिए जिम और गरीब लड़कियों की शादी के लिए विवाह मंडप... नीतीश सरकार के बजट में बड़े ऐलान

Advertisement

बजट में बड़े ऐलान...

  1. बाजार समितियों को सशक्त किया जाएगा.
  2. प्रखंड स्तर पर सब्जी बेचने का स्टॉल खोले जाएंगे.
  3. सभी प्रखंडों में तरकारी उत्पादन समिति का गठन किया जाएगा.
  4. पटना में महिला हाट खोले जाएंगे.
  5. गरीब कन्याओं की शादी के लिए विवाह मंडप का निर्माण किया जाएगा.
  6. महिलाओं के लिए जिम खोली जाएगी, जिसमें महिला ट्रेनर्स की भी मौजूदगी होगी.
  7. महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट की स्थापना की जाएगी.
  8. राज्य सरकार कंपनियों से कंप्रेस बायोगैस प्लांट की स्थापना करवाएगी. दवा उत्पादन कंपनियों के लिए प्रोत्साहन नीति बनेगी.
  9. राज्य के प्रमुख शहरों में कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास की स्थापना करवाई जाएगी.
  10. प्रवासी बिहारियों के लिए देश के कई शहरों में हेल्प सेंटर की स्थापना की जाएगी.
  11. प्राइवेट मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जाएगी.
  12. बिहार में 108 नगर चिकित्सा केंद्र खुलेंगे, कैंसर रोगियों के लिए विशेष केयर सेंटर बनाए जाएंगे.
  13. बेगूसराय में कैंसर अस्पताल बनवाया जाएगा.
  14. ज्यादा पिछड़े स्टूडेंट्स के लिए स्कॉलरशिप दर को दोगुना किया जाएगा. 
  15. एसी एसटी और पिछड़ा, अति पिछड़ा वर्ग की प्रोत्साहन राशि को दोगुना किया जाएगा.
  16. राज्य के प्रमुख शहरों में महिलाओं के लिए पिंक बस सर्विस शुरू की जाएगी, इसमें ड्राइवर, कंडक्टर सभी महिला होंगी. महिला पर्यटक गाइड की नियुक्ति की जाएगी.
  17. महिलाओं को ई-रिक्शा खरीदने के लिए मदद राशि दी जाएगी.
  18. छठ पूजा के लिए होम स्टे की सुविधा के लिए सरकार मदद देगी.
  19. पूर्णिया एयरपोर्ट का निर्माण जल्द से जल्द शुरू किया जाएगा, अगले तीन महीने में फ्लाइस सर्विस शुरू होगी. राजगीर, सुल्तानगंज और रक्सौल में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट बनवाए जाएंगे. कुल 8 एयरपोर्ट बनेंगे.
  20. महिला सिपाहियों को सरकार किराए पर आवास लेकर थाने के आसपास देगी. 
  21. 2027 तक बिहार के किसी भी कोने से चार घंटे में पटना पहुंचने का टारगेट रखा गया है.
 
Live TV

Advertisement
Advertisement