scorecardresearch
 

पहले फेज के मतदान से पहले RJD को झटका, पूर्व सांसद बुलो मंडल ने पार्टी छोड़ी, JDU में होंगे शामिल

लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) से नेताओं का पार्टी छोड़ने का सिलसिला जारी है. पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र यादव के इस्तीफा के बाद आरजेडी को एक और झटका लगा है. आरजेडी के पूर्व सांसद बुलो मंडल ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.

Advertisement
X
बुलो मंडल
बुलो मंडल

लोकसभा चुनाव में पहले फेज की वोटिंग से दो दिन पहले बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) को एक और झटका लगा है. पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र यादव के इस्तीफा के बाद पूर्व सांसद बुलो मंडल ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. वह अब जेडीयू का दामन थामेंगे. भागलपुर से सांसद रह चुके बुलो मंडल भागलपुर सीट कांग्रेस को मिलने के बाद पार्टी से नाराज चल रहे थे. बुलो मंडल 18 अप्रैल को जेडीयू में शामिल होंगे.

Advertisement

बुलो मंडल ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. गुरुवार को जेडीयू मिलन समारोह का आयोजन किया गया है. खबरें हैं कि बुलो वहां नीतीश की पार्टी में शामिल हो सकते हैं. माना जा रहा है कि भागलपुर लोकसभा सीट से टिकट नहीं मिलने के कारण बुलो मंडल नाराज हैं. इस बार यह सीट कांग्रेस को मिली है. बुलो मंडल 2014 में इस सीट से लोकसभा का चुनाव जीत चुके हैं. हालांकि 2019 में वे अजय मंडल से हार गए थे.

बुलो मंडल के जेडीयू में आ जाने के बाद भागलपुर में पार्टी की स्थिति मजबूत हो जाएगी. जेडीयू विधायक गोपाल मंडल भी भागलपुर से लोकसभा का चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया है

हाल में आरजेडी ने अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी किया जिसे 'परिवर्तन पत्र' का नाम दिया गया. इसे पूर्व डिप्टी सीएम और लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने लॉन्च किया. इस परिवर्तन पत्र में सबसे बड़ा दावा सरकारी नौकरियों को लेकर किया गया है. तेजस्वी यादव ने ऐलान किया है कि अगर देश में इंडी एलायंस की सरकार बनेगी तो एक करोड़ लोगों को नौकरी दी जाएगी.

Advertisement

एक करोड़ लोगों को सरकारी नौकरी का वादा
इसको लेकर तेजस्वी यादव ने कहा, 'अगर हमारा गठबंधन सत्ता में आया तो हम देश भर में एक करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी देंगे, आज बेरोजगारी हमारा सबसे बड़ा दुश्मन है और बीजेपी के लोगों ने इस बारे में बात नहीं करते हैं, उन्होंने 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था लेकिन हम जो कहते हैं वह करते हैं और 1 करोड़ नौकरियां देंगे.'

Live TV

Advertisement
Advertisement