Bihar ByElection Results: बिहार में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले चार सीटों रामगढ़, तरारी, बेलागंज और इमामगंज पर हुए उपचुनाव में एनडीए ने बाजी मार ली है. दो सीटों पर बीजेपी को जीत मिली है जबकि एक-एक सीट पर जेडीयू और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा को जीत हासिल हुई है.
कहां से कौन जीता
तरारी से बीजेपी के विशाल प्रशांत, रामगढ़ से बीजेपी प्रत्याशी अशोक कुमार सिंह, बेलांगज से जेडीयू की मनोरमा देवी जबकि इमामगंज से हम पार्टी की दीपा मांझी ने जीत हासिल की है.
इस उपचुनाव को राज्य में सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा था जिसमें एनडीए ने शानदार प्रदर्शन किया है. वहीं इंडिया गठबंधन और आरजेडी को करारा झटका लगा है. आरजेडी इस उपचुनाव में एक भी सीट नहीं जीत पाई.
तीसरे नंबर पर रही प्रशांत किशोर की पार्टी
खास बात ये है कि हाल ही में जनसुराज पार्टी का गठन करने वाले प्रशांत किशोर ने भी इस उपचुनाव में उम्मीदवार उतारे थे लेकिन चारों ही सीटों पर उनके प्रत्याशी तीसरे या चौथे नंबर पर हैं .
तरारी में किसे कितना वोट
तरारी सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी विशाल प्रशांत ने 10612 वोटों के अंतर से जीत हासिल कर ली है. उन्होंने CPI(ML) के प्रत्याशी राजू यादव को शिकस्त दे दी है. विशाल प्रशांत को जहां 78755 वोट मिले हैं वहीं राजू को 68143 मत हासिल हुए हैं. यहां भी प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज तीसरे नंबर पर रही. जन सुराज उम्मीदवार किरन सिंह को 5622 वोट मिले हैं.
रामगढ़ में किसे कितना वोट
रामगढ़ में बीजेपी प्रत्याशी अशोक कुमार सिंह ने जीत हासिल की है. उन्हें कुल 62257 वोट मिले हैं. अशोक कुमार सिंह ने करीबी मुकाबले में बीएसपी उम्मीदवार सतीश कुमार सिंह को 1362 वोटों के अंतर से मात दी है. उन्हें कुल 60895 वोट मिले हैं. वहीं इस सीट पर आरजेडी तीसरे नंबर पर रही और पार्टी प्रत्याशी अजीत कुमार सिंह को 35825 वोट मिले हैं. जनसुराज पार्टी के उम्मीदवार सुशील कुमार सिंह को 6513 वोट हासिल हुए हैं.
बेलागंज में किसे मिले कम वोट
बेलांगज से जेडीयू उम्मीदवार मनोरमा देवी ने 21 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से बड़ी जीत हासिल की है. मनोरमा देवी को कुल 73334 वोट मिले हैं. उन्होंने आरजेडी प्रत्याशी विश्वानाथ कुमार सिंह को 21391 वोटों के अंतर से शिकस्त दी है. सिंह को 51943 वोट मिले जबकि जन सुराज पार्टी यहां भी तीसरे नंबर पर रही. मोहम्मद अमजद को सिर्फ 17285 वोट मिले.
इमामगंज में किसे कितना वोट
हम प्रत्याशी दीपा मांझी ने इस सीट पर 5945 वोटों के अंतर से RJD उम्मीदवार रौशन मांझी को शिकस्त दी है. उन्हें कुल 53435 वोट मिले हैं. पहली बार चुनाव में उतरी जन सुराज पार्टी इमामगंज में 37103 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रही. दीपा मांझी को टिकट दिए जाने के बाद केंद्रीय मंत्री मांझी पर परिवारवाद के आरोप भी लगे थे जिस पर उन्होंने सफाई भी दी थी.
बीजेपी - अशोक कुमार सिंह - 58375 वोट
बीएसपी - सतीश कुमार यादव - 57656 वोट
आरजेडी - अजीत कुमार सिंह - 33848 वोट
जन सुराज - सुशील कुमार सिंह - 6127 वोट
- तरारी सीट पर बीजेपी प्रत्याशी विशाल प्रशांत ने 10507 वोटों से बनाई निर्णायक बढ़त
BJP - विशाल प्रशांत - 78564 वोट
CPIML - राजू यादव - 68057 वोट
जन सुराज - किरण सिंह - 5592 वोट
- तरारी विधानसभा सीट पर छठे राउंड के वोटों की गिनती के बाद बीजेपी के विशाल प्रशांत ने 10201 मतो की बनाई बढ़त
BJP- विशाल प्रशांत- 42823 वोट
CPIMl- राजू यादव - 32622 वोट
जन सुराज - किरण सिंह- 2851 वोट
- बिहार की चारों सीटों पर एनडीए ने बनाई मजबूत बढ़त
* इमामगंज से हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा की प्रत्याशी दीपा मांझी आगे
* बेलागंज से जनता दल यूनाइटेड प्रत्याशी मनोरमा देवी ने बनाई लीड
* तरारी से बीजेपी प्रत्याशी विशाल प्रशांत निकले आगे
* रामगढ़ से बीजेपी के अशोक कुमार सिंह निकले आगे, बीएसपी प्रत्याशी सतीश सिंह पिछड़े
- रामगढ़ में मायावती की पार्टी बीएसपी के उम्मीदवार सतीश कुमार सिंह ने 3113 वोटों से बनाई बढ़त, आरजेडी और बीजेपी प्रत्याशी पिछड़े
बीएसपी - सतीश कुमार यादव - 31036 वोट
बीजेपी - अशोक कुमार सिंह - 27923 वोट
आरजेडी - अजीत कुमार सिंह - 17446 वोट
जन सुराज - सुशील कुमार सिंह - 2544 वोट
- बेलागंज सीट पर जेडीयू की मनोरमा देवी ने 10387 वोटों की बनाई बढ़त आरजेडी प्रत्याशी विश्वनाथ कुमार सिंह पिछड़े
जेडीयू - मनोरम देवी - 38168 वोट
आरजेडी- विश्वनाथ कुमार सिंह - 27781वोट
जन सुराज- मोहम्मद अमजद - 10162 वोट
- इमामगंज में जीतनराम मांझी की बहू दीपा मांझी ने 3858 वोटों की बनाई बढ़त, पिछड़े राजेडी के रौशन मांझी
हम - दीपा मांझी- 34117 वोट
आरजेडी - रौशन मांझी - 30259 वोट
जितेंद्र पासवान - 25123 वोट
- तरारी सीट पर बीजेपी प्रत्याशी विशाल प्रशांत ने 6743 वोटों से बनाई बढ़त
BJP - विशाल प्रशांत - 27695 वोट
CPIM - राजू यादव - 20952 वोट
जन सुराज - किरण सिंह - 2151 वोट
- बिहार की रामगढ़ सीट पर एनडीए और इंडिया गठबंधन को पछाड़कर बीएसपी उम्मीदवार सतीश सिंह ने बनाई बढ़त
- बिहार के चारों सीटों का मौजूदा हाल
बेलागंज- जेडीयू आगे
इमामगंज - आरजेडी आगे
रामगढ़ - बीएसपी आगे
तरारी - बीजेपी आगे
- इमामगंज विधानसभा सीट पर तीसरे नंबर पर पहुंची जीतनराम मांझी की बहू दीपा मांझी, आरजेडी के रौशन प्रत्याशी निकले आगे
रौशन मांझी (आरजेडी) - 6135 मत
जितेन्द्र पासवान (जनसुराज) - 4165 मत
दीपा मांझी (हम) - 3387 मत
- तरारी विधानसभा सीट पर पहले राउंड में 132 वोटों से बीजेपी प्रत्याशी विशाल प्रशांत आगे, दूसरे नंबर पर भाकपा माले के प्रत्याशी राजू यादव
- इमामगंज विधानसभा सीट पर पहले राउंड की वोटिंग में पिछड़े आरजेडी प्रत्याशी रौशन मांझी
* दीपा मांझी (हम) - 8464 वोट
* रौशन मांझी (आरजेडी) - 6864 वोट
* जितेंद्र प्रसाद (जन सुराज) - 3200 वोट
- इमामगंज विधानसभा सीट पर पहले राउंड में जीतनराम मांझी की बहू दीपा मांझी 1600 वोटों से आगे
- बिहार के चारों सीटों पर पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू
- मतगणना केंद्र के 100 मीटर के एरिया में किसी भी तरह के वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है.
- गया कॉलेज में मतगणना के लिए 28 टेबल बनाए गए हैं और दोनों विधानसभा सीटों बेलागंज और इमामगंज का मतगणना 11 राउंड में पूरा होगा.
- तरारी सीट से बीजेपी प्रत्याशी विशाल प्रशांत के पिता और पूर्व बाहुबली विधायक सुनील पांडेय ने बेटे की जीत का किया दावा, उन्होंने कहा उपचुनाव में हमारी लड़ाई किसी के साथ नहीं है. रिकॉर्ड वोटों के अंतर से जीतेगा मेरा बेटा. सुनील पांडेय ने चारों सीटों पर जीत का दावा किया है.
- मतगणना स्थल पर पुलिस का कड़ा पहरा, चंद मिनटों में आएगा पहला रुझान
- बिहार के सभी चार सीटों रामगढ़, तरारी, बेलागंज और इमामगंज में थोड़ी देर में शुरू होगी वोटों की गिनती
कैमूर जिले के रामगढ़ सीट पर बीजेपी की तरफ से अशोक कुमार सिंह, आरजेडी से अजीत कुमार सिंह और जनसुराज की तरफ से सुशील सिंह कुशवाहा चुनाव मैदान में थे. वहीं यहां से मायावती की पार्टी बीएसपी ने भी सतीश सिंह को चुनाव में उतारा था.
तरारी
भोजपुर जिले के तरारी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी ने पूर्व बाहुबली विधायक सुनील पांडेय के बेटे विशाल प्रशांत को मैदान में उतारा था जबकि इस सीट पर माले ने राजू यादव को उम्मीदवार बनाया था.तरारी को माले का मजबूत किला माना जाता था जिसमें इस बार एनडीए ने सेंधमारी कर दी है.
बेलागंज
गया जिले के बेलागंज सीट पर भी एनडीए ने बाजी मार ली है. ये एक मात्र ऐसी सीट थी जिस पर आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव खुद चुनाव प्रचार करने उतरे थे लेकिन पार्टी को इसका फायदा नहीं हुआ. ये पार्टी की परंपरागत सीट मानी जाती थी. बेलागंज सीट से 8 बार चुनाव जीत चुके आरजेडी नेता सुरेंद्र यादव ने बेटे विश्वनाथ को आरजेडी से टिकट दिलवाया था जिन्हें जीत मिली है.
इमामगंज
गया के इमामगंज सीट पर हुए उपचुनाव में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी ने जीत दर्ज की है. इस सीट पर प्रशांत किशोर ने भी अपनी पार्टी का उम्मीदवार उतारा था.यहां मुख्य मुकाबला दीपा मांझी और आरजेडी प्रत्याशी रौशन मांझी के बीच ही था जिसमें जीतनराम मांझी की बहू ने बाजी मार ली है.