scorecardresearch
 

बिहार: प्रशांत किशोर की जन सुराज ने बेलागंज और इमामगंज सीट पर उतारे उम्मीदवार, इन्हें मिला टिकट

उपचुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही प्रशांत किशोर ने भोजपुर जिले की तरारी सीट पर अपना प्रत्याशी उतार दिया था. जनसुराज की ओर से लेफ्टिनेंट जनरल रिटायर्ड एसके सिंह को तरारी सीट पर अपना प्रत्याशी बनाया है.

Advertisement
X
प्रशांत किशोर (फाइल फोटो- पीटीआई)
प्रशांत किशोर (फाइल फोटो- पीटीआई)

बिहार की चार सीटों पर उपचुनाव होने हैं. इन सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग होगी. प्रशांत किशोर ने गया में जन सुराज के उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. बेलागंज से प्रोफेसर खिलाफत हुसैन और इमामगंज से डॉक्टर जितेंद्र पासवान को टिकट दिया गया है.

Advertisement

इस बार के उपचुनाव में महागठबंधन और एनडीए के अलावा प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है. जन सुराज के बेलागंज से उम्मीदवार प्रोफेसर खिलाफत हुसैन 2002 से 2017 तक मिर्जा गालिब कॉलेज में मैथ्स के HOD रहे हैं. 1976 से 2002 तक वह मैथ्स के लेक्चरर थे.

तरारी सीट से रिटायर्ड जनरल को टिकट

उपचुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही प्रशांत किशोर ने भोजपुर जिले की तरारी सीट पर अपना प्रत्याशी उतार दिया था. जनसुराज की ओर से लेफ्टिनेंट जनरल रिटायर्ड एसके सिंह को तरारी सीट पर अपना प्रत्याशी बनाया है.  

तरारी सीट की अगर बात करें तो 2020 के चुनावों में इस सीट पर सीपीआई (एमएल) के सुदामा प्रसाद विधायक बने थे. उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव में आरा से चुनाव जीता और वो सांसद बन गए. सुदामा प्रसाद तरारी सीट से लगातार दो बार विधायक रह चुके हैं. 

Advertisement

बिहार की इन चार सीटों पर होना है उपचुनाव 

बिहार की जिन सीटों पर उपचुनाव होने हैं, भोजपुर की तरारी सीट के अलावा कैमूर जिले की रामगढ़ सीट, गया की बेलागंज और इमामगंज सीटें शामिल हैं. इन चारों सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग होगी और इनके नतीजे महाराष्ट्र-झारखंड चुनाव के नतीजों के साथ ही घोषित किए जाएंगे.

Live TV

Advertisement
Advertisement