बिहार चुनाव से पहले नीतीश कुमार कैबिनेट का विस्तार हो गया. राज्यपाल ने बिहार सरकार के नए मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. नए मंत्रियों में संजय सरावगी, विजय कुमार मंडल, राजू सिंह, मोतीलाल प्रसाद, कृष्ण कुमार उर्फ मंटू पटेल, जीवेश मिश्रा और सुनील कुमार का नाम शामिल है. नीतीश कैबिनेट के विस्तार से ठीक पहले दिलीप जायसवाल ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. सभी सात मंत्री बीजेपी के कोटे से हैं.
बीजेपी विधायक विजय कुमार मंडल ने मंत्री पद की शपथ ली. वह 1995 में भारतीय प्रगतिशील पार्टी से चुनाव जीते थे. फिर 2015 और 2020 में बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीता. वह सिकटी सीट से बीजेपी विधायक हैं.
कृष्ण कुमार मंटू ने मंत्री पद की शपथ ली, उन्होंने 2015 में चुनाव जीता था और विधायक बने थे. 2020 में फिर चुनाव जीता था. मुखिया के रूप में राजनीति की शुरुआत की थी. वह सारण के अमनौर से बीजेपी विधायक हैं. वह कुर्मी समुदाय से आते हैं.
बीजेपी विधायक मोतीलाल प्रसाद ने मंत्री पद की शपथ ली है. वह तेली समुदाय से आते हैं. 2 बार विधानसभा के सदस्य रहे हैं.
बीजेपी विधायक राजू कुमार सिंह ने मंत्री पद की शपथ ली. राजू कुमार ने लोकजनशक्ति पार्टी से राजनीति की शुरुआत की थी. 2022 में VIP के टिकट से चुनाव लड़ा और जीते, कुछ समय बाद 2 अन्य विधायकों के साथ बीजेपी में शामिल हो गए. वह साहेबगंज से बीजेपी विधायक हैं. राजपूत समुदाय से आते हैं.
जीवेश मिश्रा ने मंत्री पद की शपथ ली, वह पहले भी नीतीश मंत्रिमंडल के सदस्य रहे हैं. दरभंगा के जाले सीट से विधायक हैं, जीवेश कुमार ने मैथिली में शपथ ग्रहण की. जीवेश मिश्रा नवंबर 2020 से अगस्त 2022 तक श्रम मंत्री रहे थे. वह भूमिहार जाति से आते हैं.
सुनील कुमार ने मंत्री पद की शपथ ली. वह जून 2013 में बीजेपी में शामिल हुए थे. सुनील कुमार पेशे से डॉक्टर हैं, उन्होंने तीन फिल्में भी बनाई हैं. वह 2005 और 2010 में जेडीयू से विधायक थे. वर्तमान में वह बिहारशरीफ से बीजेपी के विधायक हैं. सुनील कुमार कुशवाह समुदाय से ताल्लुक रखते हैं
नीतेश कैबिनेट का विस्तार शुरू हो गया है, एक-एक कर बीजेपी के 7 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. शपथ ग्रहण समारोह के दौरान बीजेपी विधायक संजय सरावगी भी मंत्री बने.
बिहार सरकार के कैबिनेट विस्तार में मंत्री पद की शपथ लेने जा रहे बीजेपी के सात विधायकों की तस्वीर सामने आई है. इस तस्वीर में मंत्री पद की शपथ लेने जा रहे बीजेपी विधायक बैठे नजर आ रहे हैं और उन्हें अन्य नेता बधाई देते दिख रहे हैं. यह तस्वीर शपथग्रहण से पहले बिहार बीजेपी कार्यालय में हुई बैठक की है.
विधानसभा चुनाव से ठीक कुछ महीने पहले कैबिनेट विस्तार की बारी आई तो नीतीश ने बड़ा दिल दिखाया और बीजेपी को खाली सातों सीटों पर मंत्री बनाने पर सहमति जता दी है. 2025 के चुनाव में एनडीए नीतीश के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ने का दावा कर रहा है.
यह भी पढ़ें: Bihar Cabinet Expansion: BJP ने बनाया 'बड़ा भाई' तो नीतीश कुमार ने दिखा दिया 'बड़ा दिल', सभी 7 मंत्री पद दे दिए...
बिहार सरकार में मंत्री बनने जा रहे सात नेताओं के नाम सामने आ गए हैं. इस लिस्ट में सबसे पहले दरभंगा विधायक संजय सरावगी का नाम है. बिहारशरीफ से विधायक सुनील कुमार, जाले विधायक जीवेश मिश्रा, साहेबगंज विधायक राजू कुमार सिंह, रिगा विधायक मोती लाल प्रसाद के साथ ही विजय कुमार मंडल और कृष्ण कुमार मंटू के नाम भी नए मंत्रियों की लिस्ट में हैं.
बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू ने नीतीश मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर कहा है कि बीजेपी कोटे के सात मंत्री कैबिनेट में शामिल होने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार में सभी जातियों के समीकरण का ध्यान रखा गया है. नीरज ने ये भी बताया कि नए मंत्रियों को शाम 4 बजे राजभवन में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी. इससे पहले 2 बजे से बिहार बीजेपी के कार्यालय में बैठक भी होनी है.
बिहार सरकार के कैबिनेट विस्तार से पहले जेडीयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी का विधानसभा चुनाव को लेकर बयान आया है. केसी त्यागी ने कहा है कि अगला चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही होगा. एनडीए के सारे बड़े नेता इसे लेकर अपना इरादा बता चुके हैं.
नीतीश कैबिनेट में अभी तक मंत्रियों की संख्या 30 थी. हालांकि, आज बीजेपी कोटे से मंत्री दिलीप जायसवाल ने इस्तीफा दे दिया, जिसके बाद यह संख्या 29 हो गई. अब 7 पद खाली हो गए हैं. इस समय बीजेपी से 14, जेडीयू से 13, HAM से 1 और एक निर्दलीय कोर्ट से मंत्री है.
बिहार में नीतीश की अगुवाई वाली सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर तस्वीर करीब-करीब साफ हो गई है. आज शाम चार बजे राज्यपाल नीतीश कैबिनेट के नए मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे.
यह भी पढ़ें: नीतीश कैबिनेट विस्तार से पहले दिलीप जायसवाल का मंत्री पद से इस्तीफा, नए मंत्रियों की लिस्ट में ये 7 नाम
सूत्रों की मानें तो चुनावी साल के इस पहले कैबिनेट विस्तार में जेडीयू के कोटे से कोई भी मंत्री नहीं बनाया जाएगा. कैबिनेट विस्तार को लेकर बिहार सरकार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की है.
नीतीश कैबिनेट के विस्तार से पहले बीजेपी कोटे से सात मंत्रियों के संभावित नाम सामने आए हैं. इस लिस्ट में कृष्ण कुमार मंटू, विजय मंडल, राजू सिंह, संजय सरावगी, जीवेश मिश्रा और मोती लाल के साथ ही कविता पासवान के नाम की चर्चा है. कविता पासवान बिहार कैबिनेट में बीजेपी का महिला और दलित चेहरा होंगी. कविता पासवान कोढ़ा सीट से बीजेपी की विधायक हैं.
बिहार के कैबिनेट सेक्रेटरी एस सिद्धार्थ राजभवन पहुंचे. कैबिनेट सेक्रेटरी उन नामों की लिस्ट लेकर राजभवन पहुंचे हैं जिन्हें मंत्री पद की शपथ दिलाई जानी है. इस लिस्ट में कुल सात मंत्रियों के नाम होने की बात सामने आई हैं. कैबिनेट सेक्रेटरी एस सिद्धार्थ राज्यपाल को संभावित मंत्रियों की लिस्ट सौंपेंगे.
बिहार सरकार में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के पटना स्थित आवास पर बीजेपी की बैठक जारी है. ये बैठक करीब घंटेभर से जारी है जिसमें बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर दिलीप जायसवाल के साथ ही पार्टी की बिहार यूनिट के बड़े नेता मौजूद हैं.
बिहार की नीतीश कुमार कैबिनेट के विस्तार से ठीक पहले सूबे के भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री डॉक्टर दिलीप जायसवाल ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. दिलीप जायसवाल ने मुख्यमंत्री को संबोधित इस्तीफे में स्वेच्छा से इस्तीफा देने की बात कही है. उन्होंने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए ये कहा है कि हमारी पार्टी में एक व्यक्ति, एक पद का सिद्धांत है. वह कैबिनेट विस्तार का सवाल टाल गए और कहा कि ये मुख्यमंत्री का अधिकार है.
बिहार में नीतीश कुमार की अगुवाई वाली सरकार का आज कैबिनेट विस्तार होना है. राज्यपाल शाम चार बजे सात नए मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. कैबिनेट विस्तार को लेकर पटना में सियासी हलचल बढ़ गई है.