scorecardresearch
 
Advertisement

Bihar Cabinet Expansion Live: नीतीश कैबिनेट का हुआ विस्तार, बीजेपी के इन 7 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ

aajtak.in | नई दिल्ली | 26 फरवरी 2025, 4:46 PM IST

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कैबिनेट का विस्तार हो गया है. नीतीश सरकार में सात नए मंत्री शामिल हुए. नए मंत्रियों में संजय सरावगी, विजय कुमार मंडल, राजू सिंह, मोतीलाल प्रसाद, कृष्ण कुमार उर्फ मंटू पटेल, जीवेश मिश्रा और सुनील कुमार का नाम शामिल है. कैबिनेट विस्तार से पहले दिलीप जायसवाल ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. ताजा अपडेट्स के लिए पेज को रिफ्रेश करते रहें...

नीतेश कैबिनेट का विस्तार हो गया है नीतेश कैबिनेट का विस्तार हो गया है

बिहार चुनाव से पहले नीतीश कुमार कैबिनेट का विस्तार हो गया. राज्यपाल ने बिहार सरकार के नए मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. नए मंत्रियों में संजय सरावगी, विजय कुमार मंडल, राजू सिंह, मोतीलाल प्रसाद, कृष्ण कुमार उर्फ मंटू पटेल, जीवेश मिश्रा और सुनील कुमार का नाम शामिल है. नीतीश कैबिनेट के विस्तार से ठीक पहले दिलीप जायसवाल ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. सभी सात मंत्री बीजेपी के कोटे से हैं. 

4:22 PM (कल)

बीजेपी विधायक विजय कुमार मंडल बने मंत्री

Posted by :- Hemant Pathak

बीजेपी विधायक विजय कुमार मंडल ने मंत्री पद की शपथ ली. वह 1995 में भारतीय प्रगतिशील पार्टी से चुनाव जीते थे. फिर 2015 और 2020 में बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीता. वह सिकटी सीट से बीजेपी विधायक हैं.
 
 

4:18 PM (कल)

कृष्ण कुमार मंटू ने ली मंत्री पद की शपथ

Posted by :- Hemant Pathak

कृष्ण कुमार मंटू ने मंत्री पद की शपथ ली, उन्होंने 2015 में चुनाव जीता था और विधायक बने थे. 2020 में फिर चुनाव जीता था. मुखिया के रूप में राजनीति की शुरुआत की थी. वह सारण के अमनौर से बीजेपी विधायक हैं. वह कुर्मी समुदाय से आते हैं. 

4:16 PM (कल)

मोतीलाल प्रसाद ने ली मंत्री पद की शपथ

Posted by :- Hemant Pathak

बीजेपी विधायक मोतीलाल प्रसाद ने मंत्री पद की शपथ ली है. वह तेली समुदाय से आते हैं. 2 बार विधानसभा के सदस्य रहे हैं. 
 

4:13 PM (कल)

राजू कुमार सिंह ने ली मंत्री पद की शपथ 

Posted by :- Hemant Pathak

बीजेपी विधायक राजू कुमार सिंह ने मंत्री पद की शपथ ली. राजू कुमार ने लोकजनशक्ति पार्टी से राजनीति की शुरुआत की थी. 2022 में VIP के टिकट से चुनाव लड़ा और जीते, कुछ समय बाद 2 अन्य विधायकों के साथ बीजेपी में शामिल हो गए. वह साहेबगंज से बीजेपी विधायक हैं. राजपूत समुदाय से आते हैं.
 

Advertisement
4:10 PM (कल)

जीवेश मिश्रा ने ली मंत्री पद की शपथ

Posted by :- Hemant Pathak

जीवेश मिश्रा ने मंत्री पद की शपथ ली, वह पहले भी नीतीश मंत्रिमंडल के सदस्य रहे हैं. दरभंगा के जाले सीट से विधायक हैं, जीवेश कुमार ने मैथिली में शपथ ग्रहण की.  जीवेश मिश्रा नवंबर 2020 से अगस्त 2022 तक श्रम मंत्री रहे थे. वह भूमिहार जाति से आते हैं. 

4:08 PM (कल)

सुनील कुमार ने ली मंत्री पद की शपथ

Posted by :- Hemant Pathak

सुनील कुमार ने मंत्री पद की शपथ ली. वह जून 2013 में बीजेपी में शामिल हुए थे. सुनील कुमार पेशे से डॉक्टर हैं, उन्होंने तीन फिल्में भी बनाई हैं. वह 2005 और 2010 में जेडीयू से विधायक थे. वर्तमान में वह बिहारशरीफ से बीजेपी के विधायक हैं. सुनील कुमार कुशवाह समुदाय से ताल्लुक रखते हैं

4:04 PM (कल)

नीतीश कैबिनेट का विस्तार शुरू, संजय सरावगी बने मंत्री

Posted by :- Hemant Pathak

नीतेश कैबिनेट का विस्तार शुरू हो गया है, एक-एक कर बीजेपी के 7 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. शपथ ग्रहण समारोह के दौरान बीजेपी विधायक संजय सरावगी भी मंत्री बने.

3:28 PM (कल)

सामने आई बिहार के नए मंत्रियों की तस्वीर

Posted by :- Bikesh Tiwari

बिहार सरकार के कैबिनेट विस्तार में मंत्री पद की शपथ लेने जा रहे बीजेपी के सात विधायकों की तस्वीर सामने आई है. इस तस्वीर में मंत्री पद की शपथ लेने जा रहे बीजेपी विधायक बैठे नजर आ रहे हैं और उन्हें अन्य नेता बधाई देते दिख रहे हैं. यह तस्वीर शपथग्रहण से पहले बिहार बीजेपी कार्यालय में हुई बैठक की है.

2:39 PM (कल)

BJP ने बनाया 'बड़ा भाई' तो नीतीश कुमार ने दिखा दिया 'बड़ा दिल'

Posted by :- Bikesh Tiwari

विधानसभा चुनाव से ठीक कुछ महीने पहले कैबिनेट विस्तार की बारी आई तो नीतीश ने बड़ा दिल दिखाया और बीजेपी को खाली सातों सीटों पर मंत्री बनाने पर सहमति जता दी है. 2025 के चुनाव में एनडीए नीतीश के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ने का दावा कर रहा है.

यह भी पढ़ें: Bihar Cabinet Expansion: BJP ने बनाया 'बड़ा भाई' तो नीतीश कुमार ने दिखा दिया 'बड़ा दिल', सभी 7 मंत्री पद दे दिए...

Advertisement
1:58 PM (कल)

बिहार सरकार में मंत्री बनेंगे ये 7 नेता, सामने आई लिस्ट

Posted by :- Bikesh Tiwari

बिहार सरकार में मंत्री बनने जा रहे सात नेताओं के नाम सामने आ गए हैं. इस लिस्ट में सबसे पहले दरभंगा विधायक संजय सरावगी का नाम है. बिहारशरीफ से विधायक सुनील कुमार, जाले विधायक जीवेश मिश्रा, साहेबगंज विधायक राजू कुमार सिंह, रिगा विधायक मोती लाल प्रसाद के साथ ही विजय कुमार मंडल और कृष्ण कुमार मंटू के नाम भी नए मंत्रियों की लिस्ट में हैं.

1:34 PM (कल)

शपथग्रहण के पहले बिहार बीजेपी की बैठक

Posted by :- Bikesh Tiwari

बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू ने नीतीश मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर कहा है कि बीजेपी कोटे के सात मंत्री कैबिनेट में शामिल होने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार में सभी जातियों के समीकरण का ध्यान रखा गया है. नीरज ने ये भी बताया कि नए मंत्रियों को शाम 4 बजे राजभवन में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी. इससे पहले 2 बजे से बिहार बीजेपी के कार्यालय में बैठक भी होनी है.

12:31 PM (कल)

नीतीश के नेतृत्व में ही एनडीए लड़ेगा अगला चुनाव- केसी त्यागी

Posted by :- Bikesh Tiwari

बिहार सरकार के कैबिनेट विस्तार से पहले जेडीयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी का विधानसभा चुनाव को लेकर बयान आया है. केसी त्यागी ने कहा है कि अगला चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही होगा. एनडीए के सारे बड़े नेता इसे लेकर अपना इरादा बता चुके हैं.

12:21 PM (कल)

नीतीश कैबिनेट के विस्तार में सोशल इंजीनियरिंग का जबरदस्त फॉर्मूला

Posted by :- Bikesh Tiwari

नीतीश कैबिनेट में अभी तक मंत्रियों की संख्या 30 थी. हालांकि, आज बीजेपी कोटे से मंत्री दिलीप जायसवाल ने इस्तीफा दे दिया, जिसके बाद यह संख्या 29 हो गई. अब 7 पद खाली हो गए हैं. इस समय बीजेपी से 14, जेडीयू से 13, HAM से 1 और एक निर्दलीय कोर्ट से मंत्री है.

यह भी पढ़ें: Bihar Cabinet Expansion: राजपूत, भूमिहार, कुर्मी, कुशवाहा और वैश्य... नीतीश कैबिनेट विस्तार में सोशल इंजीनियरिंग का जबरदस्त फॉर्मूला

12:19 PM (कल)

शाम चार बजे नए मंत्रियों का शपथग्रहण

Posted by :- Bikesh Tiwari

बिहार में नीतीश की अगुवाई वाली सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर तस्वीर करीब-करीब साफ हो गई है. आज शाम चार बजे राज्यपाल नीतीश कैबिनेट के नए मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. 

यह भी पढ़ें: नीतीश कैबिनेट विस्तार से पहले दिलीप जायसवाल का मंत्री पद से इस्तीफा, नए मंत्रियों की लिस्ट में ये 7 नाम

Advertisement
12:17 PM (कल)

कैबिनेट विस्तार में जेडीयू कोटे से एक भी मंत्री नहीं

Posted by :- Bikesh Tiwari

सूत्रों की मानें तो चुनावी साल के इस पहले कैबिनेट विस्तार में जेडीयू के कोटे से कोई भी मंत्री नहीं बनाया जाएगा. कैबिनेट विस्तार को लेकर बिहार सरकार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की है.

12:10 PM (कल)

संभावित मंत्रियों की लिस्ट में ये सात नाम

Posted by :- Bikesh Tiwari

नीतीश कैबिनेट के विस्तार से पहले बीजेपी कोटे से सात मंत्रियों के संभावित नाम सामने आए हैं. इस लिस्ट में कृष्ण कुमार मंटू, विजय मंडल, राजू सिंह, संजय सरावगी, जीवेश मिश्रा और मोती लाल के साथ ही कविता पासवान के नाम की चर्चा है. कविता पासवान बिहार कैबिनेट में बीजेपी का महिला और दलित चेहरा होंगी. कविता पासवान कोढ़ा सीट से बीजेपी की विधायक हैं.

कविता पासवान
कविता पासवान
12:06 PM (कल)

राजभवन पहुंचे कैबिनेट सेक्रेटरी

Posted by :- Bikesh Tiwari

बिहार के कैबिनेट सेक्रेटरी एस सिद्धार्थ राजभवन पहुंचे. कैबिनेट सेक्रेटरी उन नामों की लिस्ट लेकर राजभवन पहुंचे हैं जिन्हें मंत्री पद की शपथ दिलाई जानी है. इस लिस्ट में कुल सात मंत्रियों के नाम होने की बात सामने आई हैं. कैबिनेट सेक्रेटरी एस सिद्धार्थ राज्यपाल को संभावित मंत्रियों की लिस्ट सौंपेंगे.

12:05 PM (कल)

सम्राट चौधरी के आवास पर बीजेपी की मैराथन बैठक जारी

Posted by :- Bikesh Tiwari

बिहार सरकार में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के पटना स्थित आवास पर बीजेपी की बैठक जारी है. ये बैठक करीब घंटेभर से जारी है जिसमें बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर दिलीप जायसवाल के साथ ही पार्टी की बिहार यूनिट के बड़े नेता मौजूद हैं. 

12:02 PM (कल)

दिलीप जायसवाल ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा

Posted by :- Bikesh Tiwari

बिहार की नीतीश कुमार कैबिनेट के विस्तार से ठीक पहले सूबे के भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री डॉक्टर दिलीप जायसवाल ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. दिलीप जायसवाल ने मुख्यमंत्री को संबोधित इस्तीफे में स्वेच्छा से इस्तीफा देने की बात कही है. उन्होंने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए ये कहा है कि हमारी पार्टी में एक व्यक्ति, एक पद का सिद्धांत है. वह कैबिनेट विस्तार का सवाल टाल गए और कहा कि ये मुख्यमंत्री का अधिकार है.

Advertisement
11:59 AM (कल)

नीतीश कैबिनेट का विस्तार आज

Posted by :- Bikesh Tiwari

बिहार में नीतीश कुमार की अगुवाई वाली सरकार का आज कैबिनेट विस्तार होना है. राज्यपाल शाम चार बजे सात नए मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. कैबिनेट विस्तार को लेकर पटना में सियासी हलचल बढ़ गई है.

Advertisement
Advertisement