scorecardresearch
 

'तुम लोग कुछ नहीं जानती, पहले महिलाएं कहां पढ़ती थीं,' विधान परिषद में तमतमाए नीतीश कुमार, विपक्षी महिला नेताओं को लगाई फटकार

बिहार सीएम नीतीश कुमार आज बेहद गुस्से में नजर आए. विधानसभा पहुंचे नीतीश कुमार को विपक्षी विधायकों के विरोध का सामना करना पड़ा. हंगामे के बाद नीतीश यहां से निकलकर विधान परिषद चले गए, लेकिन यहां भी विपक्षी नेताओं ने हंगामा जारी रखा और नीतीश गुस्से से तमतमा गए.

Advertisement
X
Nitish Kumar (File Photo)
Nitish Kumar (File Photo)

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज (7 मार्च) विधानसभा में आपा खो बैठे. उन्होंने विपक्षी महिला नेताओं को जमकर फटकार लगाते हुए तीखी टिप्पणी कीं. उन्होंने बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव की सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि पहले तो महिलाओं को पढ़ाया ही नहीं जाता था, महिलाओं की पढ़ाई को लेकर सारा काम उनकी (नीतीश) सरकार में हुआ है.

Advertisement

नीतीश कुमार पहले विधानसभा पहुंचे. सीएम के पहुंचते ही विपक्षी पार्टी के विधायक हंगामा करने लगे. विपक्ष के हंगामे का सामना करने के बाद नीतीश कुमार भड़क गए और यहां से निकलकर विधानस परिषद में चले गए. विधान परिषद में भी नीतीश को विपक्ष के हंगामे का सामना करना पड़ा. यहां विपक्ष ने शिक्षा विभाग से जुड़ा एक सवाल पूछा, जिसके बाद नीतीश खड़े हुए और विपक्ष पर बरस पड़े.

'RJD की सरकार ने शिक्षा के लिए क्या किया'

विधान परिषद में खड़े होकर नीतीश ने विपक्ष की 3 महिला विधान परिषद सदस्यों को फटकार लगाई. नीतीश ने कहा,'तुम लोग कुछ नहीं जानती हो. इन लोगों ने बना दिया है, इसलिए बोल रही हो. RJD की सरकार ने शिक्षा के लिए क्या किया? महिलाओं के लिए पहले की सरकार ने क्या किया? पहले महिलाएं कहां पढ़ती थीं? प्राथमिक शिक्षा में कुछ पढ़ती थी, उसके बाद महिलाएं नहीं पढ़ती थीं.'

Advertisement

ये भी देखें: 'बेमतलब का समय...', विधानसभा में विपक्ष के हंगामे पर भड़के CM नीतीश

'जब हसबैंड टूट गए तो राबड़ी को CM बनाया'

नीतीश ने राबड़ी देवी की तरफ इशारा करते हुए कहा,'इनके हसबैंड जब टूट गए, तब राबड़ी को सीएम बनाया. इन्होंने महिलाओं के लिया अब तक क्या किया? महिलाओं के लिए सभी काम हमारी सरकार ने किया.'

विधान परिषद में सत्ता पक्ष-विपक्ष के बीच नोकझोंक

नीतीश कुमार ने शिक्षा मंत्री से मजबूती के साथ जवाब देने के लिए कहा. इस घटनाक्रम के बीच राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और जनता दल यूनाइटेड (JDU) के विधान परिषद सदस्यों के बीच सदन में नोकझोंक भी देखने को मिली.

Live TV

Advertisement
Advertisement