scorecardresearch
 

बिहार के CM नीतीश कुमार के ऑफिस को मिली बम से उड़ाने की धमकी, अलकायदा नाम के ग्रुप से आया E-MAIL

बिहार की राजधानी पटना में स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय को उड़ाने की धमकी मिली है. जानकारी के मुताबिक अलकायदा नाम के एक ग्रुप से सीएमओ ऑफिस को E-Mail आय़ा है. पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर ली है.

Advertisement
X
बिहार के सीएम नीतीश कुमार के ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी मिली
बिहार के सीएम नीतीश कुमार के ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी मिली

बिहार की राजधानी पटना में स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय को उड़ाने की धमकी मिली है. जानकारी के मुताबिक अलकायदा नाम के एक ग्रुप से सीएमओ ऑफिस को E-Mail आय़ा है. धमकी भरा ई-मेल मिलने के बाद ATS ने मामले की जांच शुरू कर दी है. साथ ही FIR दर्ज कर ली है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक 16 जुलाई को धमकी भरा ई-मेल आया था. इसमें CMO को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. इस मामले में सचिवालय थाना में 2 अगस्त को सचिवालय थाना के थानेदार संजीव कुमार के बयान पर एफआईआर दर्ज की गई है. 

पुलिस की मानें तो CMO की सरकारी मेल आईडी पर 16 जुलाई को ही मेल आया था कि सीएमओ को बम से उड़ा दिया जाएगा. इसमें धमकी दी गई थी कि बिहार की स्पेशल पुलिस भी उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकती है. इसे हल्के में लेने की कोशिश न करें.  मेल अलकायदा ग्रुप के नाम से भेजा गया था.


बदमाशों ने achw700@gmail.com आईडी से मेल भेजा था. अब पुलिस संबंधित मेल आईडी के बारे में पता लगा रही है. अज्ञात के खिलाफ BNS की धारा 351 (4), (3) और 66 (एफ) आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. सचिवालय थाने की पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Advertisement

बिहार एटीएस और पुलिस की टीमें अब ये पता लगा रही हैंं कि धमकी भरा ईमेल किसने भेजा था. जिसे ये मेल भेजा है उसका मकसद क्या था. क्या वाकई अलकायदा ग्रुप की ओर से ये ईमेल भेजा गया है. या फिर किसी से इस तरह की शरारत की है.

Live TV

Advertisement
Advertisement