बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फिर कुछ ऐसा कर दिया जोकि वायरल हो गया. दरअसल विधानसभा की कार्यवाही चल रही थी और नीतीश के करीबी मंत्री अशोक चौधरी सदन में किसी सवाल का जवाब दे रहे थे. इसी दौरान नीतीश कुछ ऐसा करने लगे, जिसके बाद उनकी ये वीडियो क्लिप वायरल हो गई.
मंत्री अशोक चौधरी बोल रहे थे कि अचानक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनकी ब्रेसलेट छूने लगे और उन्हें देखकर मुस्कुराने लगे. ऐसा लगा कि अशोक चौधरी की ब्रेसलेट में सीएम कुछ ढूंढ रहे हैं. जब नीतीश ने ऐसा किया तो मंत्री अशोक चौधरी भी हड़बड़ा गए, लेकिन उन्होंने खुद को संभाल लिया और अपना जवाब देते रहे. इस दौरान वहां बैठे उनके मंत्री भी नहीं समझ पाए कि आखिर मुख्यमंत्री क्या करना चाहते हैं.
RJD विधायक के सवाल का जवाब दे रहे थे अशोक चौधरी
दरअसल आरजेडी विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने अपने क्षेत्र से जुड़े सवाल पूछे थे, जिसका जवाब देने के लिए ग्रामीण विकास मंत्री अशोक चौधरी खड़े हुए. इस बीच सदन में मौजूद नीतीश कुमार ने पहले दर्शक दीर्घा में बैठे पत्रकारों का अभिवादन किया और फिर अचानक अपने मंत्री को देखने लगे और फिर उनके हाथ में पहने हुईं कई चीजें देखने लगे. उसके बाद अशोक चौधरी की ब्रेसलेट को टटोलने लगे.
तारीफ सुन गदगद हुए CM नीतीश कुमार, भाषण के बीच छू लिए बीजेपी नेता के पैर, VIDEO
नीतीश ने तेजस्वी से पूछा था इशारों में हाल
मुख्ममंत्री नीतीश कुमार आए दिन कुछ ऐसा कर देते हैं, जो वायरल हो जाता है. इससे पहले सीएम नीतीश का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह विधानसभा के अंदर मौजूद नेता प्रतिपक्ष और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से इशारों-इशारों में हाल-चाल पूछ रहे थे. इतना ही नहीं तेजस्वी ने भी इशारों में ही उन्हें जवाब दे दिया था, जोकि काफी वायरल हुआ था.