scorecardresearch
 

कटिहार में महिला टीचर की हत्या के बाद फेसबुक पर लाइव आकर किया था श्राद्ध, 72 घंटे बीत जाने के बाद भी आरोपी फरार

कटिहार में जिस महिला टीचर की धारदार हथियार से काटकर हत्या की गई थी, आरोपी ने फेसबुक पर लाइव आकर उसका श्राद्ध भी कर दिया था. हालांकि घटना के 72 घंटे बीत जाने के बाद भी आरोपी भी फरार है.

Advertisement
X
महिला टीचर की हत्या करने वाले ने किया था श्राद्ध
महिला टीचर की हत्या करने वाले ने किया था श्राद्ध

बिहार के कटिहार जिले में स्कूल जाते समय जिस महिला टीचर की सिरफिरे शख्स ने धारदार हथियार से काट दिया था और फिर उसे पेट्रोल डालकर जला दिया था. उसने बाद में मृतक टीचर का श्राद्ध भी किया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया था. इस घटना के 72 घंटे बीत जाने के बाद भी आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.  

Advertisement

बीते 21 मई को प्राणपुर थाना इलाके के लक्ष्मीपुर गांव में स्कूल जाते समय महिला टीचर यशोदा देवी की सिरफिरे व्यक्ति हलचल कुमार राय ने धारदार हथियार से हमला कर दिया था. उसने टीचर को कई जगह काटकर और पेट्रोल से जलाकर मौत के घाट उतार दिया था. मृतक टीचर प्राथमिक विद्यालय पकड़िया में तैनात थी. 

बीच सड़क सनकी शख्स ने महिला टीचर का गला रेता, पेट्रोल डालकर चाहता था जलाना तभी...

दरअसल टीचर यशोदा देवी का उसी गांव के हलचल कुमार राय के साथ प्रेम संबंध चलता था. इस बाबत गांव में पंचायत भी हुई थी. दोनों के बीच आपसी प्रेम संबंध में तकरार होने के बाद आरोपी ने सनक में आकर महिला टीचर यशोदा देवी की निर्मम हत्या कर दी.  

महिला टीचर की हत्या के 72 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं और आरोपी हलचल अभी भी फरार है. सनकी भले ही पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आरोपी हलचल फेसबुक पर लाइव आकर टीचर यशोदा देवी के श्राद्ध कर्म करता हुआ दिख रहा है. पुलिस का कहना है कि टीम तकनीकी साक्ष्य के आधार पर काम कर रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement