ठण्ड के मौसम में घने कोहरे के बीच इन दिनों दरभंगा में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रहे हैं. चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि घर तो घर अब इनके निशाने पर बैंक भी आ गए हैं. हांलाकि ताजा मामले में चोर बैंक में चोरी की घटना को अंजाम नहीं दे पाए लेकिन प्रयास पूरा था.
दरअसल, पूरा मामला दरभंगा के पतोर थाना इलाके के आनंदपुर सहोरा इलाके का है जहां इलाके के पंजाब नेशनल बैंक में चोरी की नियत से चोरों ने सेंधमारी का प्रयास किया. चोरों ने बैंक की दीवार से सटी जमीन में करीब चार से पांच फ़ीट तक की खुदाई कर दी लेकिन अंदर नहीं घुस सके. चोर अपने मिशन में कामयाब होते इससे पहले गस्त कर रही पुलिस जीप की आहट से चोर वहां से भाग निकले. हालांकि जीप पर सवार पुलिस वालों को रात में इस घटना का कोइ आभास भी नहीं हुआ लेकिन चोर डर से भाग निकले थे.
जब अगली सुबह हुई तब लोगों ने बैंक दीवार के करीब जमीन में बड़ा गड्डा देखा तो उनके होश उड़ गए. उन्होंने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मामले की जांच शुरू. तब एक CCTV फुटेज में चोरों की पूरी करतूत दिखाई दी. फिर बैंक की तरफ से पुलिस को लिखित शिकायत दी गयी.
इसके बाद पुलिस पतोर थाना में एफआईआप दर्ज कर चोरों की पहचान के साथ उनकी गिरफ्तारी की कोशिश में लग गयी है. घटना मंगलवार की रात की है लेकिन इसकी जानकारी बुधवार को लोगों को लगी. घटना के तीन दिन बीत जाने के बाद भी अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं. दरभंगा के सदर SDPO अमित कुमार ने इसकी पुष्टि भी की है. वहीं इलाके के स्थानीय निवासी चोरी के इस असफल प्रयास के बाद अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे है.
सदर SDPO अमित कुमार ने बताया की पतोर थाना इलाके के आनंदपुर सहारा में पंजाब नेशनल बैंक में चोरों ने सेंधमारी कर चोरी करने का प्रयास किया लेकिन इसमें उन्हें सफलता नहीं मिली.लगता है पुलिस गस्ती जीप के आहट के कारण चोर सेंधमारी का काम बीच में छोड़कर भाग निकले. सुबह पुलिस को सूचना मिली तो घटना की जांच पूरी की गयी, तब एक CCTV में दो चोरी की धुंधली तस्वीर भी दिखाई दी. इसके बाद बैंक प्रबंधन से लिखित शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है. फिलहाल CCTV फुटेज के आधार पर चोरो की पहचान की जा रही है.