scorecardresearch
 

'कहां चली गई सुचिता...', केजरीवाल की गिरफ्तारी पर बोले बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा

गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने करीब दो घंटे की पूछताछ करने के बाद केजरीवाल को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया था. फिलहाल, पीएमएलए मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट में केजरीवाल के मामले की सुनवाई हो रही है. इस दौरान ईडी ने केजरीवाल को लेकर कई दावे किए हैं.

Advertisement
X
बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा.
बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा.

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कथित शराब घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को गुरुवार को गिरफ्तार किया था. इस कार्रवाई को लेकर विपक्ष बीजेपी पर हमलावर है. कई नेताओं ने इस कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं. इसी बीच बिहार सरकार में उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा का बयान आया है.

Advertisement

केजरीवाल की गिरफ्तारी पर विजय सिन्हा ने कहा कि राजनीति में सुचिता की जरूरत है. वो बड़ी-बड़ी बातें किया करते थे लेकिन सुचिता कहां चली गई. लालू प्रसाद यादव के समय से एक नाटक चल है. जब भ्रष्टाचार के बाद कार्रवाई की जाती है तो लोग कहते हैं कि मेरे ऊपर अन्याय किया जा रहा है.

'अरविंद केजरीवाल के गिरफ्तारी के बाद बिहार में भी सियासत तेज'

उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को न्यायालय पर भरोसा नहीं है. आखिर किस पर अंगुली उठा रहे हैं? न्यायालय पर अंगुली उठाने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए. बता दें कि दिल्ली के सीएम की गिरफ्तारी के बाद बिहार में भी सियासत तेज है.

ये भी पढ़ें- ऐसे फंसे केजरीवालः एक बोतल पर एक फ्री... उमड़ पड़े थे लोग, खूब बिकी शराब... फिर सबकुछ हो गया खराब!

Advertisement

'RJD के पूर्व मंत्री ने बीजेपी पर बोला हमला'

राजद (RJD) के पूर्व मंत्री इसराइल मंसूरी ने बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अबकी बार 400 पार करने का दावा करने वाली पार्टी डरी हुई है. इसीलिए विपक्ष के नेताओं पर कार्रवाई कर रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी विपक्ष के सभी नेताओं पर ईडी लगाकर जेल भेजने का काम कर रही है. इससे पहले भी शरद पवार और प्रफुल्ल पटेल समेत कई लोगों को ईडी ने समन भेजा था. 

उन लोगों ने बीजेपी की स्वाधीनता स्वीकार कर ली और सदाचारी हो गए. मंसूरी ने कहा कि यह लोकतंत्र के लिए बहुत बड़ा खतरा है. बीजेपी वाले सरकारी ढांचे का गलत इस्तेमाल कर ईडी और सीबीआई के जरिए देश पर राज करना चाहते हैं.

'गुरुवार को केजरीवाल को उनके घर से किया गया था गिरफ्तार'

बता दें कि गुरुवार को ही प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने करीब दो घंटे की पूछताछ करने के बाद केजरीवाल को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया था. फिलहाल पीएमएलए मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट में केजरीवाल के मामले की सुनवाई हो रही है. इस दौरान ईडी ने केजरीवाल को लेकर कई दावे किए हैं. ईडी ने दो लोगों की चैट का हवाला दिया और कहा कि इसमें कैश को लेकर बातचीत हो रही है.

रिपोर्ट- सुजीत गुप्ता.
Live TV

Advertisement
Advertisement