scorecardresearch
 

'बिहार में हर साल होगी 40 हजार से अधिक शिक्षकों की भर्ती', बोले केके पाठक

बिहार शिक्षा विभाग के सचिव के. के. पाठक शुक्रवार को मोतिहारी पहुंचे. उन्होंने जिले के कई विद्यालयों का निरीक्षण किया. इस दौरान बड़ी घोषणा करते हुए पाठक छात्रों से बोले कि उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है. बिहार सरकार और बीपीएससी अब हर साल कम से कम चालीस हजार शिक्षकों की बहाली करने जा रही है.

Advertisement
X
बिहार शिक्षा विभाग के सचिव केके पाठक.
बिहार शिक्षा विभाग के सचिव केके पाठक.

बिहार शिक्षा विभाग के सचिव के. के. पाठक अपनी कार्यशैली को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को वो अचानक मोतिहारी पहुंचे. जिले के कई विद्यालयों का निरीक्षण किया. अधिकारी के आने की सूचना मिलते ही जिला प्रसाशन और शिक्षा विभाग अलर्ट मोड़ पर आ गया. जिलाधिकारी व अन्य अधिकारी उनके साथ इस निरीक्षण में शामिल हुए. 

Advertisement

के. के. पाठक विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान काफी सख्त दिखे. कई लोगों को उन्होंने फटकार भी लगाई. वहीं मोतिहारी के डायट सेंटर में वो अलग ही अंदाज में दिखे. यहां काफी प्रसन्न नजर आए. उनका भव्य स्वागत किया गया. छात्राओं ने उन पर फूलों की बरसात की. 

हर साल चालीस हजार शिक्षकों की भर्ती होगी

बड़ी घोषणा करते हुए के. के. पाठक छात्रों से बोले कि घबराने की जरूरत नहीं है. बिहार सरकार और बीपीएससी अब हर साल कम से कम चालीस हजार शिक्षकों की भर्ती करने जा रही है. उन्होंने शिक्षकों और प्राचार्यों को कई तरह की जानकारियां दी. साथ ही आमिर खान की फिल्म थ्री इडियट्स का उदारहण देते हुए कहा कि इस तरह पढ़ाई होनी चाहिए. 

पाठक ने एक-एक कमरे का निरीक्षण किया

इस दौरान उनके साथ सेल्फी लेने की होड़ मची रही. ट्रेनी शिक्षक हों, स्टाफ या अन्य कर्मचारी, सभी उनके साथ सेल्फी लेने के लिए उतावले दिखे. डायट सेंटर में वो करीब एक घंटे तक रुके. इस दौरान एक-एक कमरे का निरीक्षण किया.

Advertisement

टीचर नियमित रूप से पेरेंट्स मीटिंग करें

साथ ही शिक्षकों से कमजोर बच्चों पर विशेष धयान देने की अपील भी की. कहा कि आज शिक्षा विभाग लगातार प्रगति कर रहा है. आने वाले दिनों में प्राइवेट स्कूलों के बच्चे यहां पढ़ने आएंगे. उन्होंने शिक्षकों से कहा कि नियमित रूप से टीचर पेरेंट्स मीटिंग करें.

Live TV

Advertisement
Advertisement