नए साल के मौके पर पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बिहार को नंबर एक राज्य बनाने की प्रतिज्ञा की है. उन्होंने कहा कि इस साल नीतीश चाचा की विदाई तय है. नीतीश कुमार विदाई यात्रा में हैं. पता नहीं वह कहां घूम रहे हैं. किससे बात कर रहे हैं. राजद नेता ने कहा कि नीतीश कुमार थक चुके हैं. खेत में लगातार 20 साल तक एक ही बीज डालने से फसल और जमीन दोनों खराब होगा. उन्होंने कहा कि नए ब्रांड का नया बीज डालने का समय आ गया है. नए साल में बिहार को आगे बढ़ाना है.
तेजस्वी यादव ने नए साल के मौके पर एक बयान जारी कर कहा, "ये बिहार के सुनहरे सपनों को सच करने वाला साल है. बिहार का हर वर्ग, हर धर्म, हर जाति, हर युवा, महिला, बुजुर्ग, मजदूर, किसान, व्यापारी, कर्मचारी नव-वर्ष के साथ ये शपथ ले चुके हैं कि 20 साल से चली आ रही राजनीतिक अस्थिरता, आर्थिक बदहाली, अनियंत्रित भ्रष्टाचार, प्रशासनिक अराजकता, राजकीय सुस्ती और व्यवस्था में लगे जंग को अब मिटाना है, और बिहार को तरक्की के एक नए रास्ते पर ले जाना है."
इनोवेटिव आइडियाज फॉर डेवलपमेंट नीतीश सरकार ने चुराए!
तेजस्वी यादव ने कहा, "इस थकी-हारी रूढ़िवादी नीतीश सरकार के पास अपना कोई नया विजन, विकास का ब्लूप्रिंट और रोड मैप नहीं है. ये सरकार सब हमारे इनोवेटिव आइडियाज फॉर डेवलपमेंट, कल्याणकारी योजनाओं और कैंपेन को चुरा उसकी कॉपी करती है. यह दर्शाता है कि रचनात्मक और वैचारिक रूप से यह सरकार कितनी दिवालिया हो चुकी है."
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने आगे कहा, "2025 में आपका बेटा-भाई-सखा तेजस्वी ये प्रण लेकर आ रहा है कि जनता की सरकार आने पर इसी वर्ष बिहार देखेगा कि घर-घर से स्मार्ट चीटर यानी स्मार्ट मीटर हट चुके हैं, हर घर में 200 यूनिट फ्री बिजली के रूप में उजाले की पहली दस्तक दे रही होगी. बेरोजगारी का अंधेरा छंटेगा, रोजगार की भोर होगी, नौकरी का सूरज हर घर से उगेगा."
सरकार बनने पर तेजस्वी यादव के वादे
तेजस्वी ने वादा किया, "कृषि आधारित उद्योग, फूड प्रोसेसिंग यूनिट, इंडस्ट्रियल क्लस्टर एवं नए उद्योग-धंधे स्थापित कर पलायन को रोका जाएगा. 'माई-बहिन मान योजना” के रूप में हर महीने 2500 रुपए माताओं-बहनों को उनके खाते में उनका बेटा उनका भाई तेजस्वी सीधा पहुंचाएगा. दिव्यांगों, विधवा माता-बहनों और बुजुर्गों को पेंशन के रूप में मिलने वाले 400 की जगह 500 रुपए दिए जाएंगे."
यह भी पढ़ें: नीतीश vs तेजस्वी vs पीके... BPSC छात्रों का प्रोटेस्ट कैसे बिहार में सियासी लड़ाई का केंद्र बनता जा रहा है?
तेजस्वी यादव ने बयान में कहा कि अगर उनकी सरकार आएगी तो थाना-ब्लॉक और सरकारी कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार को जड़ से मिटाया जाएगा. आरक्षण के जरिए हर इंसान को बराबरी का हक सम्मान और स्वाभिमान के साथ दिया जाएगा और आर्थिक न्याय के जरिए समाज के हर वर्ग के जरूरतमंद की मदद की जाएगी. महागठबंधन की सरकार बनते ही हर परीक्षा बिना पेपर लीक के होगी. हम बिहार को कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास में नम्बर वन बनाने का लक्ष्य ले कर चल रहे हैं."