फर्जी वीडियो शेयर करने के मामले में बिहार के चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप जेल से बाहर आ चुके हैं. 9 महीने बाद जेल से बाहर आने के बाद मनीष कश्यप अलग-अलग शहरों का दौरा कर रहे हैं. इस दौरान एयरपोर्ट पर मनीष कश्यप की एक मजदूर के साथ तस्वीर खूब वायरल हुई है.
पैरों में हवाई चप्पल पहने उस उस शख्स को मनीष कश्यप खुद अपने साथ विमान से उसके घर लेकर आए. अब ऐसे में सोशल मीडिया पर लोग पूछ रहे हैं कि आखिर वो मजदूर कौन है जिसे घर तक पहुंचाने के लिए मनीष कश्यप खुद उसके पास पहुंच गए.
मजदूर ने लिया था प्रण
दरअसल ये वही मजदूर है जिसने मनीष कश्यप के जेल जाने के बाद कसम खाई थी कि जब तक उसके पसंदीदा यूट्यूबर मनीष कश्यप जेल से बाहर नहीं आ जाते वो अपने घर नहीं जाएंगे और परिवार से दूर हरियाणा में ही रहेंगे.
करीब 13 महीने बीत जाने के बाद अब उस मजदूर का प्रण पूरा हुआ जब जेल से छूटकर मनीष कश्यप खुद उसे लेने के लिए हरियाणा पहुंच गए. जब उनसे हवाई जहाज में पहली बार यात्रा के अनुभव के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें बेहद अच्छा लगा.
हवाई सफर के बाद मजदूर ने क्या कहा?
जब एक पत्रकार ने पूछा कि क्या उन्हें भरोसा था कि मनीष कश्यप खुद उन्हें लेने आएंगे. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि हां हम उम्मीद किए थे कि मनीष कश्यप जरूर लेने आएंगे. वहीं अपने शपथ को लेकर उन्होंने कहा कि भले ही थोड़ी देर हो जाए लेकिन सच्चाई की जीत होती है. मेरे मनीष भैय्या सच्चाई पर थे इसलिए उनको बाहर आना ही था इसलिए मैंने प्रण ले लिया था.
मनीष कश्यप ने कराया सफर
वहीं मजदूर को घर पहुंचाने वाले मनीष कश्यप ने दावा किया है कि जब विमान के पायलट को पता चला कि हवाई जहाज में खेतों में काम करने वाला एक मजदूर सफर कर रहा है तो वो खुद कॉकपिट से बाहर निकलकर उनसे मिलने आए. इतना ही नहीं उन्हें विमान का कॉकपिट भी दिखाया. वहीं हवाई सफर करने वाले मजदूर ने कहा कि उन्होंने विमान में एयर होस्टेस का व्यवहार काफी पसंद आया और उन्होंने अंग्रेजी में उनसे वाटर मांगा. जिस मजदूर को मनीष कश्यप हवाई जहाज से लेकर पटना पहुंचे वो सुपौल के रहने वाले हैं.