बिहार के गोपालगंज में बेखौफ अपराधियों ने रिटायर्ड फौजी की गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना में एक व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत के साथ तनाव का माहौल बना हुआ है. घटना मीरगंज थाना क्षेत्र के पावर हाउस के समीप की है. मृतक उचकागांव थाना क्षेत्र के वृंदावन गांव के सत्येंद्र सिंह बताए गए हैं. जबकि घायल की पहचान नयन प्रसाद के रूप में की गयी है.
व्यवसायी से मिलने दुकान पर गए थे रिटायर्ड फौजी
बताया जाता है नयन प्रसाद मीरगंज पावर हाउस स्थित अपनी टाइल्स की दुकान पर बैठे थे. उनसे मिलने के लिए सत्येंद्र सिंह भी उनके दुकान पर गए थे. इसी दौरान बाइक सवार दो अपराधियों ने दोनों को गोली मार दी और हथियार लहराते हुए फरार हो गए. आसपास के लोगों की मदद से दोनों घायलों को इलाज के लिए हथुआ अनुमंडल अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने रिटायर्ड फौजी सत्येंद्र सिंह को मृत घोषित कर दिया.
छोटे भाई की तिलक समारोह की चल रही थी तैयारी
बताया जाता है कि मृतक रिटायर्ड फौजी सत्येंद्र सिंह के छोटे भाई का तिलक समारोह था, जिसकी तैयारी चल रही थी. जैसे ही घटना की जानकारी मिली खुशी का माहौल गम में बदल गया और चीख पुकार मच गयी.
घायल व्यवसायी को गोरखपुर किया गया रेफर
वही घटना में घायल व्यवसायी नयन प्रसाद को सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया. इस मामले में सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि मीरगंज थानांतर्गत बाइक सवार बदमाशों ने दो लोगों को गोली मारी है. जिनमें से एक व्यक्ति सत्येंद्र सिंह की मौत हो गई जो रिटायर्ड सैनिक थे. वही एक व्यक्ति नयन प्रसाद घायल है, जिन्हें चिकित्सकों ने गोरखपुर रेफर कर दिया है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
इस घटना के प्रत्यक्षदर्शी विशाल कुमार ने बताया कि आज सुबह नयन प्रसाद की टाइल्स दुकान पर दोनों बैठे हुए थे. इसी दौरान दो बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी और हथियार लहराते हुए फरार हो गए.