बिहार के गोपालगंज में विवाद सुलझाने के लिए गयी पुलिस टीम पर ईंट पत्थर से हमला कर दिया गया. इस हमले में थानाध्यक्ष सहित 9 पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें आई है. घटना गोपालपुर थाना क्षेत्र के बड़हरा गांव की बतायी जा रही है. इधर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 22 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
विवाद की सूचना पर पहुंची थी पुलिस
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बड़हरा गांव निवासी सत्यनारायण सिंह और जगन भगत बीच जमीन लेकर पूर्व से विवाद चल रहा था. बीते शनिवार को थाना परिसर में आयोजित जानता दरबार में भी दोनों पक्ष पहुंचे थे और आपस में उलझ गए थे. पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर मामले को शांत करा दिया. इसी विवाद को लेकर बुधवार को दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए. इस घटना की सूचना पाकर गोपालपुर थानाध्यक्ष आशीष कुमार अपने दल बल के साथ पहुंचे. जहां दोनो पक्षों को पुलिस समझाने का प्रयास करने में जुट गयी. इसी दौरान भीड़ ने पुलिस टीम पर ईंट पत्थर से हमला कर दिया. जिससे थानाध्यक्ष सहित कई पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें आई है.
पुलिस पर हमला मामले में 76 नामजद, 22 गिरफ्तार
गोपालपुर थाना क्षेत्र के बड़हरा गांव में विवाद सुलझाने के लिए गयी पुलिस टीम पर हमला किये जाने के मामले में पुलिस 76 लोगों को नामजद करते हुए, 22 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. गिरफ्तार आरोपियों में बृजकिशोर सिंह, विशाल सिंह, रामनगीना भगत, रामनरेश भगत, रामनरेश चौहान, सुरेश मांझी, विसुनजय सिंह, प्रमोद कुमार, हेमनाथ मांझी, सयसुद्दीन मियां, देवनाथ मांझी, हरिन्द्र भगत, रामदेव सिंह, शैलेश कुमार, शशिकांत कुमार, योगेंद्र भगत, अजय कुमार, चंदू कुमार, सुजीत कुमार, अभिषेक कुमार, चंद्रप्रकाश और सत्यनारायण शामिल हैं.
गोपालपुर थाना क्षेत्र के बड़हरा गांव में दो पक्षों के बीच विवाद की सूचना पर पुलिस की टीम पहुंची थी एक युवक दूसरे पक्ष के लोगों को कब्जे से निकाल कर अपने साथ ले जा रही थी. इसी दौरान कुछ लोगों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस की टीम पर भी रोड़ेबाजी की गयी. जिसमें कुछ पुलिसकर्मियों को मामूली चोट आयी है.