scorecardresearch
 

घर से बुलवाया, गोली मारी और ईंट से कुचल दिया सिर... गोपालगंज में युवक की बेरहमी से हत्या

गोपालगंज में बेखौफ बदमाशों ने युवक को घर से बुलाकर गोली मारने के बाद ईंट-पत्थर से कूचकर निर्मम हत्या कर दी है. आरोपियों ने हत्या से पहले युवक को उसके घर से ही बुलवाया था.

Advertisement
X
गोपालगंज में युवक की बेरहमी से हत्या
गोपालगंज में युवक की बेरहमी से हत्या

बिहार के गोपालगंज में बेखौफ बदमाशों ने युवक को घर से बुलाकर गोली मारने के बाद ईंट-पत्थर से कूचकर निर्मम हत्या कर दी है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है. वारदात थावे थाना क्षेत्र के गोपलामठ की है. मृतक युवक की पहचान सिकंदर राम के रूप में की गयी है. वारदात की सूचना मिलते ही थावे थाने की पुलिस पहुंच कर मामले की जांच में जुट गयी है. वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल व डॉग स्क्वायड की टीम ने भी पहुंच कर जांच शुरू कर दी है. हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है.

Advertisement

गोली मारने के बाद सिर व चेहरे पर ईंट से किया वार

बताया जाता है हत्यारों ने युवक को पहले गोली मारी है और बाद में पहचान छिपाने के लिए ईंट से सिर व चेहरे पर वार किया है. पुलिस ने घटनास्थल से एक खाली खोखा, एक जिंदा कारतूस व खून से सना ईंट बरामद की है.

घर से बुलाकर दिया वारदात को अंजाम

जानकारी के अनुसार आरोपियों ने गोपलामठ गांव के सिकंदर राम को मंगलवार की देर रात घर से बुलाया और फिर वारदात को अंजाम दिया. वहीं इस निर्मम हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है. शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गयी. युवक की हत्या के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

एफएसएल व डॉग स्क्वायड की टीम कर रही जांच

Advertisement

घटना की सूचना मिलते ही एसपी अवधेश दिक्षीत, सदर एसडीपीओ प्रांजल ने घटना स्थल पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच की और अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए. वही एसपी ने सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआइटी गठित कर जल्द से जल्द मामले का खुलासा करने का निर्देश दिया है. गठित एसआइटी की टीम आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement