
बिहार सरकार ने प्रदेश के आईएएस अधिकारियों के कार्यभार में बड़ा फेरबदल करते हुए तबादले और उन्हें अतिरिक्त जिम्मेदारियां सौंपी है. इस बदलाव के साथ राज्य सरकार प्रशासनिक कामकाज को सुचारू रूप से चलाना चाहती है. अधिकारियों के अहम विभागों में बदलाव के साथ ही राज्य सरकार की कोशिश है कि कामकाज को ठीक ढंग से किया जा सके.
यह भी पढ़ें: बिहार: सीतामढ़ी के स्कूल में पर्चा चिपकाकर शिक्षकों से मांगी गई दो-दो लाख की रंगदारी, केस दर्ज
आनंद किशोर को वित्त विभाग का अतिरिक्त प्रभार
आईएएस अधिकारी आनंद किशोर को अगले आदेश तक वित्त विभाग के प्रधान सचिव के अलावा अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है. इस बदलाव के साथ वह राज्य के वित्तीय मामलों की देखरेख करेंगे और वित्त विभाग की सभी जिम्मेदारियों को भी संभालेंगे. सरकार का मानना है कि उनके अनुभव से वित्त विभाग में सुधार किया जा सकेगा.
अभय कुमार सिंह को नगर विकास विभाग का कार्यभार
आईएएस अधिकारी अभय कुमार सिंह को ट्रांसफर करते हुए अगले आदेश तक नगर विकास विभाग के सचिव पद पर नियुक्त किया गया है. नगर विकास में चल रहे योजनाओं और परियोजनाओं में सुधार लाने के लिए इस कदम को सरकार अहम मान रही है.
दीपक आनंद को श्रम संसाधन विभाग का अतिरिक्त प्रभार
आईएएस दीपक आनंद को श्रम संसाधन विभाग के सचिव के रूप में अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. विभाग के कामों को बेहतर बनाने पर उनका फोकस होगा.
यह भी पढ़ें: बिहार विधान परिषद से निष्कासित रामबली की याचिका पर SC ने सचिवालय से मांगा जवाब
अशोक कपिल को पुल निर्माण निगम का कार्यभार
आईएएस अधिकारी अशोक कपिल को बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. इस बदलाव से उम्मीद की जा रही है कि पुल निर्माण से जुड़े प्रोजेक्ट्स में तेजी और ट्रांसपेरेंसी आएगी.
निलेश रामचंद्र देवेरे को मंत्रिमंडल सचिवालय का अतिरिक्त प्रभार
आईएएस अधिकारी निलेश रामचंद्र देवेरे को अगले आदेश तक विशेष सचिव मंत्रिमंडल सचिवालय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.