scorecardresearch
 

'मैंने मां से मिलवाया था, फिर भी...' गर्लफ्रेंड ने दूसरे लड़के को किया किस तो लड़के ने चाकू से किया हमला

Bihar News: जमुई में एक सनकी युवक ने एकतरफा प्यार में एक लड़की को चाकू से वार कर बुरी तरह घायल कर दिया. वह लड़की के दूसरे लड़के से मिलने और किस करने से बुरी तरह से बौखलाया हुआ था.

Advertisement
X
लड़के ने लड़की पर किया चाकू से हमला (AI IMAGE)
लड़के ने लड़की पर किया चाकू से हमला (AI IMAGE)

बिहार के जमुई में एक सनकी युवक ने एकतरफा प्यार में एक लड़की को चाकू से वार कर बुरी तरह घायल कर दिया. बुधवार की शाम लड़की को दूसरे लड़के से मिलते देख एकतरफा प्यार में पागल शख्स बौखला गया और उसने जिला मुख्यालय में यह कदम उठाया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सनकी युवक को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

नाबालिग लड़की शाम में कोचिंग से अपने घर लौट रही थी.उसी वक्त सनकी प्रेमी ने लड़की पर चाकू से वार किया.घटना को देख आसपास के लोगों ने तुरंत 112 पर डायल कर पुलिस को बुलाया और पुलिस ने जहां घायल लड़की को सदर अस्पताल इलाज के लिए भेजा, वहीं पर सनकी प्रेमी को भी गिरफ्तार कर लिया गया.पुलिस शख्स को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.लड़की को गले और पेट में चाकू मारा गया है.गिरफ्तार युवक और लड़की दोनों नाबालिग है.

जानकारी के अनुसार वह लड़की के दूसरे लड़के से बात करने और मिलने से नाराज था. उसने ट्यूशन पढ़कर घर जा रही लड़की से पहले बातचीत की.फिर अचानक ही चाकू से गले और पेट पर हमला कर घायल कर दिया.

आरोपी ने बताया कि वो लड़की से एक साल से प्यार करता है. उसने कहा कि लड़की तीन दिन पहले एक लड़के के साथ उसका जन्मदिन मनाने एक रेस्टोरेंट गई थी जहां उसने लड़के को किस भी किया था. आरोपी ने इसका वीडियो देखा और उससे बर्दाश्त नहीं हुआ.गिरफ्तार सनकी प्रेमी ने कहा कि उसे समझ नहीं आ रहा था कि उसकी गर्लफ्रेंड ने उसके साथ ऐसा क्यों की जबकि उसने उसे अपने घर ले जाकर मम्मी से भी मिलवाया था.
 
वहीं घायल लड़की के पिता अखिलेश कुमार ने बताया कि किसी ने कॉल कर उन्हें घटना की जानकारी दी कि उसकी बच्ची को चाकू मार दिया गया है.उसके बाद वह घटनास्थल पर आकर बेटी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर आए. फिलहाल पुलिस इस मामले कुछ भी बयान देने से इनकार कर रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement