scorecardresearch
 

जीजा से शादी करने से किया इंकार तो मारकर डाल दिया गड्ढे में..., डर से परिवार भी बोलता रहा झूठ

जमुई से हत्या की एक सनसनीखेज और दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां एक लड़की को अपने चचरे बहनोई से शादी से इंकार करना उसे महंगा पड़ गया. नतीजतन लड़की के चाचा ने अपने कुछ अन्य रिश्तेदारों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी.

Advertisement
X
जीजा से शादी करने से किया इंकार तो मारकर डाल दिया गड्ढे में
जीजा से शादी करने से किया इंकार तो मारकर डाल दिया गड्ढे में

बिहार के जमुई से हत्या की एक सनसनीखेज और दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है. एक लड़की को अपने चचरे बहनोई से शादी से इंकार करना उसे महंगा पड़ गया. नतीजतन लड़की के चाचा ने अपने कुछ अन्य रिश्तेदारों के साथ मिलकर न केवल उसकी हत्या कर दी बल्कि शव का दाह संस्कार करने की बजाय उसे गांव से दूर ले जाकर श्मशान घाट के पास दफना दिया. मामले की जानकारी जमुई पुलिस को होने के बाद पुलिस ने करीब 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को 10 फीट गड्ढे से बाहर निकाला.  

Advertisement

6 घंटे की खुदाई के बाद निकली लाश
 
31 मार्च को दोपहर के लगभग 1 बजे जमुई पुलिस एक हत्या के मामले में पूरे दलबल के साथ गांव से दूर बहियार में नदी किनारे पहुंची. जानकारी के अनुसार पुलिस के जवानों ने एक जगह पर पहले डंडे और फिर कुदाल से मिट्टी की खुदाई की. कुछ देर बाद पुलिस टीम का नेतृत्व कर रहे जमुई के एसडीपीओ सतीश सुमान के निर्देश पर पास के गांव से एक जेसीबी मशीन को मंगाकर फिर उस स्थान पर खुदायी हुई.

अचानक पुलिस के जवान और एसडीपीओ सतीश सुमन के चेहरे के हावभाव बदल गए. जिसका शक था वही हुआ. जेसीबी मशीन द्वारा खुदायी करने के दौरान जैसे ही एक कपड़ा बाहर आया तो पुलिस ने जेसीबी रोककर कुदाल से खुदायी शुरू की. करीब 6 घंटे बाद शाम में पुलिस को गड्ढे से एक लड़की की लाश मिली जिसकी हत्या कर उसकी लाश को छुपाने के लिए दफना दिया गया था.

Advertisement

जीजा से शादी करने से किया था इंकार

मामला जमुई जिला के मोहनपुर थाना इलाके के सोनदीपी गांव का है. घटना 28 मार्च की है जिस दिन सोनदीपी गांव के भागीरथ यादव की 17 साल की बेटी ननखी कुमारी की हत्या कर उसके शव को उसी दिन रात में दफना दिया गया था. मृतक की हत्या उसके चाचा बीरबल यादव और उसके दामाद कमलेश यादव ने अन्य रिश्तदारों के साथ मिलकर इसलिए कर दी थी क्योंकि लड़की और उसके परिवार वालों ने बीरबल यादव के एक और दामाद ओंकार यादव से शादी करने से इंकार कर दिया.

दरअसल, बीरबाल यादव की अपनी बेटी का कुछ महीने पहले निधन हो गया था. उसका दामाद ओंकार करीब 50 साल का था. मृतका और उसके परिवार वाले इस शादी के लिए राजी नहीं थे. इसी से भड़ककर बीरबल ने ये कदम उठाया.

परिवार ने पुलिस से कहा झूठ

29 मार्च को मोहनपुर थाना पुलिस को खबर मिली कि सोनदीपी गांव की एक लड़की की हत्या कर उसे दफना दिया गया है लेकिन उसके परिवार वालों ने इस बात से इंकार कर दिया. उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है, लड़की की तबियत खराब थी जिससे उसकी मौत हो गई और उसका दाह संस्कार सुलतानगंज में कर दिया गया है. इसके बाद मोहनपुर थाना की पुलिस वापस लौट गई.

Advertisement

लाश की तलाश में निकल गई पुलिस

फिर 31 मार्च दिन सोमवार को जमुई के एसडीपीओ सतीश सुमन को गुप्त सूचना मिली कि लड़की हत्या कर दफना दिया गया है और उस स्थान का एक वीडियो भी पुलिस के पास था जहां पर लड़की की हत्या कर उसे दफनाया गया था. जमुई के एसडीपीओ सतीश सुमन पूरे दलबल के साथ सोमवार को लड़की के घर पहुंचे, लेकिन लड़की की मां और उसकी दो बहनों ने फिर वही बात कही कि लड़की की तबियत खराब थी जिससे उसकी मौत हुई है. पुलिस को उनकी बातों पर भरोसा नहीं हुआ और उस स्थान की तलाश में निकल पड़ी जहां पर उसे दफनाया गया था.

मृतका के परिवार को जान से मारने की धमकी

कुछ घंटे बाद सच्चाई सामने आ गई और पुलिस ने शव को गड्ढे से बरामद कर लिया. इसके बाद पुलिसिया पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ कि मृतका के परिवार वालों को मामले को दबाने को लेकर आरोपियों द्वारा जान से मारने की धमकी तक दी गई थी.
मृतिका के पिता भगीरथ यादव ने बताया कि शुक्रवार को वो दिन के दो बजे घर पहुंचा, तो देखा कि उसके बेटी की मौत हो गई है. उसकी हत्या कर कर दी गई थी. मालूम हुआ कि उसके भाई बीरबाल यादव ने उसकी हत्या की है. हमें मुंह बंद रखने को लेकर धमकी दी गई.

Advertisement

'पुलिस को बताया तो हत्या के मामले में फंसा देंगे'

मृतिका के भाई सुकेश कुमार ने बताया कि उसे फोन पर जानकारी दी गई कि उसकी बहन की मौत हो गई है. जबकि उसकी हत्या की गई थी. उन्होनें कहा कि हमने पुलिस को नहीं बताया क्योंकि हुआ धमकी दी गई कि अगर पुलिस को बताया तो हमें ही हत्या के मामले में फंसा दिया जाएगा. उसने कहा कि गांव के मुखिया पति और गांव वालों को भी पूरे मामले की जानकारी थी कि उसके बहन की हत्या की गई है.
 
फिलहाल पुलिस शव को बरामद कर पूरे मामले की जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि शव को दफनाने के दौरान मौजूद गांव के एक व्यक्ति और आरोपी बीरबाल यादव की पत्नी और पुत्रबधू को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. अब देखना कि जमुई पुलिस इस मामले में आगे किस मुकाम तक पहुंचती है और कब इस निर्मम हत्या के आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर पाती है. फिलहाल इलाके में इस घटना की चर्चा है.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement