scorecardresearch
 

नहीं जुटा बेटी के दहेज का पैसा तो पिता ने रची किडनैपिंग की झूठी कहानी, पुलिस ने ऐसे ढूंढ निकाला

बिहार के कैमूर में पुलिस ने झूठे अपहरण कांड का पर्दाफाश किया है और अपहृत व्यक्ति को सकुशल बरामद कर लिया गया है. मालूम हुआ कि वे बेटी की शादी के लिए पैसे नहीं जुटने से दबाव में आकर अपने आप गायब हो गए थे.

Advertisement
X
नहीं जुटा बेटी का दहेज तो पिता ने रची किडनैपिंग की झूठी कहानी (ai image)
नहीं जुटा बेटी का दहेज तो पिता ने रची किडनैपिंग की झूठी कहानी (ai image)

बिहार के कैमूर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पुलिस ने झूठे अपहरण कांड का पर्दाफाश किया है और अपहृत व्यक्ति को सकुशल बरामद कर लिया गया है. पुलिस की जांच में पता चला कि अपहृत व्यक्ति की बेटी की शादी के लिए पांच लाख रुपए बैंक से निकालने की बात कह कर घर से निकले थे. पैसे निकालने के बाद उन्होंने घर पर फोन कर चार लोगों द्वारा पीछा करने की बात की थी. 

Advertisement

पुलिस ने कथित रूप से किडनैप हुए व्यक्ति को भभुआ रोड रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया और बताया कि अपहरण का मामला पूरी तरह से झूठा था. वे पैसे नहीं जुटने से दबाव में आकर अपने आप गायब हो गए थे. परिजनों को लगा इनका अपहरण हो गया है और उन्होंने एफआईआर दर्ज कराई थी.

केस की जानकारी देते हुए कैमूर एसपी हरिमोहन शुक्ला ने बताया दुर्गावती थाना क्षेत्र के रहने वाले इस्लाम अंसारी अपनी बेटी की शादी के लिए मोहनिया बैंक से पांच लाख रुपए निकालने के लिए गए थे. उन्होंने फोन कर घर पर जानकारी दी कि बैंक से पैसा निकालकर जैसे ही वह चले तो तीन-चार लोग उनके पीछे लग गए हैं. उसके बाद उनका मोबाइल बंद बताने लगा. तब उनके घर वालों ने उनके अपहरण की एफआईआर दुर्गावती थाने में दर्ज कराई थी .

Advertisement

उन्होंने आगे बताया- पुलिस ने जांच शुरू की तो बैंक से पैसे निकाले जाने के कोई भी सबूत नहीं मिले. पता चला कि उनकी लोकेशन सासाराम की तरफ और फिर कोलकाता की तरफ है. जैसे ही उनकी लोकेशन कोलकाता से भभुआ रोड रेलवे स्टेशन की तरफ मालूम हुई को वहां स्टेशन पर उतरते ही पुलिस ने पकड़ लिया.

शख्स ने पूछताछ में बताया कि शादी के लिए जितने पैसे की व्यवस्था करनी थी उतना नहीं हो पाया तो उन्होंने दबाव में आकर इस तरह की बात परिजनों से कही थी. वही परिजनों ने उनकी बात सुनकर ही अपहरण का मामला दर्ज कराया था जो झूठा निकला. शुक्ला ने कहा- ये केस आम लोगों के लिए मैसेज है की पुलिस को सही कार्य के लिए लगाइए जिससे कि उसका समय बचे और लोगों को न्याय मिले.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement