scorecardresearch
 

'फेक कॉल से हवा निकल गई, अब मांग रहे हैं सुरक्षा...', बिहार के मंत्री नीरज बबलू का पप्पू यादव पर तंज

बिहार के बाहुबली सांसद पप्पू यादव की कभी बिहार में तूती बोलती थी. सियासत में आए तो झंडे गाडे लेकिन अब बड़बोलापन भारी पड रहा है. जोश में आकर पप्पू यादव लॉरेंस के नेटवर्क को खत्म करने का चैलेंज कर बैठे. उसके बाद जब धमकी मिली तो केंद्र से सुरक्षा बढ़ाने की मांग करने लगे.

Advertisement
X
नीरज कुमार सिंह बबलू और पप्पू यादव
नीरज कुमार सिंह बबलू और पप्पू यादव

पप्पू यादव ने लॉरेंस गैंग से धमकी मिलने के बाद गृह मंत्रालय से सुरक्षा मांगी है. इस मामले पर पप्पू अकेले पडते जा रहे है. पहले पत्नी रंजीत रंजन ने कहा कि उनका पप्पू के बयान से कोई लेना देना नहीं है और अब दूसरे नेता भी पप्पू पर चुटकी लेने से बाज नहीं आ रहे.

Advertisement

लॉरेंस बिश्नोई को चुनौती दिए जाने से जुड़े मामले को लेकर अब बीजेपी नेता और बिहार के मंत्री नीरज कुमार बबलू ने उन पर निशाना साधा है. नीरज बबलू ने कहा कि एक फेक कॉल से पप्पू यादव की हवा निकल गई.

नीरज बबलू का बयान
नीरज कुमार बबलू ने कहा, 'उन्होंने पप्पू यादव क्या बोलते हैं और क्या करते हैं कुछ समझ नहीं आता. उनकी पत्नी का जो बयान आया है उससे कोई राजनीतिक लेना देना नही है. पप्पू यादव एक तरफ कहते हैं कि हम बाहुबली हूं और दूसरी तरफ कहते हैं कि हमको किसी से डर नहीं लगता है, लेकिन फिर सुरक्षा भी मांगते हैं. ये दो तरह की बात अब नहीं चलने वाली है. अगर आपको डर नहीं लगता है तो फिर सुरक्षा क्यों मांग रहे हैं? इसका मतलब आपको डर लगता है.'

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'बहुत बड़े बाहुबली हैं, 3-4 कुंतल वजन है उनका, अब सिक्योरिटी मांगने लगे...', पप्पू यादव पर बृजभूषण का निशाना

उन्होंने आगे कहा, 'किसी फोन कॉल से आपका हवा निकलने लगता है तो सुरक्षा मांगिए. अगर डर नहीं लगता है तो सुरक्षा मत मांगिए. दोनों तरफ का बात राजनीति में नहीं होना चाहिए. अगर आपको डर लग रहा है तो  सरकार सुरक्षा की समीक्षा करेगी, अगर आपको सही में खतरा है तो सरकार असेसमेंट करेगी. अगर लगता है कि आपको सुरक्षा मिलनी चाहिए तो सुरक्षा मिलेगी. अगर बिना मतलब का सुरक्षा की नौटंकी कर रहे हैं तो इस नौटंकी की भी जांच हो जाएगी और उसका भी पर्दाफाश हो जाएगा.'

इससे पहले यूपी के दूसरे बाहुबली नेता बृजभूषण शरण सिंह पप्पू के सुरक्षा मांगे जाने को लेकर तंज कसा और कहा कि 'बहुत बड़े बाहुबली है तीन-चार कुंतल वजन है उनका" अब सिक्योरटी मांगने लगे, क्यो बयान दिए बिना बयान दिए काम नही चलता.'

पप्पू ने किया था ये पोस्ट
पप्पू यादव ने 13 अक्तूबर को ट्वीट किया, " एक मुजरिम सबको धमका रहा है. कभी मूसेवाला,कभी करणी सेना के मुखिया, अब एक उद्योगपति राजनेता को मरवा डाला. कानून इजाजत दे तो 24घंटे में इस लारेंस बिश्नोई जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा." यही धमकी पप्पू को भारी पड गई. अब पप्पू केंद्रीय गृहमंत्रालय से सुरक्षा की मांग कर रहे है. कह रहे हैं कि मुझे जान का खतरा है. धमकी भी मिल चुकी है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'हम 2 साल से अलग रह रहे', लॉरेंस के खिलाफ पप्पू यादव के बयान से पत्नी रंजीत रंजन का किनारा

वहीं लॉरेंस मामले में अब तक पप्पू की पत्नी भी कह रही हैं कि जो कुछ पप्पू ने लॉरेंस को लेकर कहा उससे मेरा कोई लेना देना नहीं है. लॉरेंस का मामला पप्पू यादव के गले की फांस बन गया है. तभी तो अब वो इस मुद्दे पर कोई टिप्पणी करने से बच रहे है. दूसरा लॉरेंस मामले को लेकर पप्पू को किसी बडे नेता का साथ भी नहीं मिला.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement