बिहार के भागलपुर जिले में होली से पहले आयोजित एक कार्यक्रम में JDU विधायक नरेंद्र कुमार निरज उर्फ गोपाल मंडल के खिलाफ अश्लील भोजपुरी गाने गाने के आरोप में FIR दर्ज हुई है. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में विधायक गोपाल मंडल डबल मीनिंग भोजपुरी गाने गाते और एक डांसर के गाल पर नोट चिपकाते नजर आए. यह कार्यक्रम 10 मार्च को आयोजित किया गया था.
हालांकि, PTI स्वतंत्र रूप से वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है. भागलपुर के नौगछिया पुलिस ने 12 मार्च को संबंधित पुलिस अधिकारी सुरेंद्र सिंह की रिपोर्ट के आधार पर FIR दर्ज की.
JDU विधायक नरेंद्र कुमार पर FIR दर्ज
हालांकि, इस मामले पर प्रतिक्रिया के लिए नौगछिया पुलिस अधीक्षक और विधायक गोपाल मंडल से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. यह पहला मौका नहीं है, जब JDU विधायक गोपाल मंडल विवादों में आए हैं. इससे पहले भी वह राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में केवल अंडरवियर में घूमने को लेकर चर्चा में रहे थे.
JDU विधायक नरेंद्र कुमार का विवादों से पुराना नाता
हाल ही में बिहार पुलिस ने अश्लील भोजपुरी गानों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है. 7 मार्च को जारी पुलिस मुख्यालय के एक सर्कुलर में कहा गया था कि सार्वजनिक कार्यक्रमों, बसों, ट्रकों और ऑटो में अश्लील गाने बजाने वालों पर कार्रवाई होगी. इस आदेश को सभी आईजी, डीआईजी और रेलवे पुलिस अधिकारियों को भेजा गया था.