बिहार में रंगदारी और जान से मारने की धमकी देने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन इस तरह की खबरें सुर्खियां बन रही हैं. ताजा मामला बैकुंठपुर से आरजेडी विधायक व तेजस्वी के करीबी प्रेमशंकर यादव से जुड़ा है. उन्हें फेसबुक लाइव आकर अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते जान से मारने की धमकी दी गई है. इस मामले को लेकर विधायक प्रेमशंकर यादव ने बैकुंठपुर थाने में मामला दर्ज कराने की बात कही है.
बाबा बागेश्वर पर टिप्पणी करने से नाराज था आरोपी
दरअसल, बाबा बागेश्वर यानी पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के गोपालगंज आगमन को लेकर राजद विधायक की टिप्पणी से नाराज विकास सिंह नाम के युवक ने सोशल साइट फेसबुक पर लाइव आकर अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दी.
राजद नेताओं ने एसपी से मिलकर की कार्रवाई की मांग
वहीं, इस पूरे मामले पर राजद हमलावर नजर आ रही है. राजद के जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने एसपी अवधेश दीक्षित से मिलकर आरोपी पर तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है. राजद ने एक सप्ताह के अंदर कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है. राजद जिलाध्यक्ष ने कहा कि बैकुंठपुर के विधायक प्रेमशंकर यादव को जान से मारने की धमकी दी गई है. अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है. आने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए जातीय और सामाजिक उन्माद फैलाने का प्रयास किया जा रहा है.
क्या है पूरा मामला?
गोपालगंज के भोरे प्रखंड में 6 मार्च से 10 मार्च तक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री यानी बाबा बागेश्वर की हनुमान कथा आयोजित होने वाली है. इस कथा पर सवाल उठाते हुए बैकुंठपुर के राजद विधायक प्रेमशंकर यादव ने कहा था कि बाबा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से समझौता कर बिहार में उन्माद फैलाने के लिए आ रहे हैं. विधायक के इस बयान के बाद आरोपी ने फेसबुक लाइव आकर धमकी दी.
पूरे मामले की जांच में जुटी पुलिस
वहीं, इस पूरे मामले की जांच में पुलिस जुट गई है. इस संबंध में एसपी अवधेश दिक्षीत ने बताया कि बैकुंठपुर के विधायक को फेसबुक लाइव के माध्यम से धमकी दी गई है. इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
इस मामले पर राजद जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि बैकुंठपुर के विधायक प्रेमशंकर यादव को जान से मारने की धमकी दी गई है. अभ्रद भाषा का प्रयोग किया गया है. आने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए जातीय और सामाजिक उन्माद फैलाने का प्रयास किया जा रहा है. इस मामले में एसपी से मिलकर कार्रवाई की मांग की गई है.