बिहार में जहरीली शराब के कारण 50 से अधिक लोगों की मौत होने से सियासी भूचाल मचा हुआ है और नीतीश सरकार शराब कारोबारियों के खिलाफ फुल एक्शन मोड में है. सरकार शराब करोबारियों पर नकेल कसने के लिए जमीन से लेकर आसमान तक उनकी खोज खबर ले रही है और उनके खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही कर रही है. इसी कड़ी में मोतिहारी पुलिस अब शराब माफियाओं की कमर तोड़ने के लिए अत्याधुनिक तरीकों का इस्तेमाल कर ड्रोन कैमरे की मदद से शराब कारोबरियों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है.
ताजा कार्रवाई में मोतिहारी पुलिस ने ड्रोन कैमरे की मदद से पांच शराब की भट्टियों को तो ध्वस्त तो किया ही है. साथ में 65 से अधिक शराब की ड्रम को आग के हवाले किया है. इसके अलावा करीब दस हज़ार दो सौ लीटर अवैध अर्धनिर्मित देशी शराब को नष्ट किया गया है.
दरअसल, अब मोतिहारी पुलिस शराब कारोबारियों के साथ 'तू डाल डाल मैं पात पात' का खेल खेल रही है और उनपर नकेल कसने के लिए ड्रोन कैमरे की मदद से लगातार सफलता हासिल कर रही है .इसी कड़ी में एन्टी लिकर टास्क फोर्स (ALTF) ने सिकरहना एसडीएम निशा ग्रेवाल व एसडीपीओ अशोक कुमार के सफल नेतृत्व में लालबेगिया अकौना ,पटजीलवा व अन्य जगहों पर ड्रोन कैमरे की मदद से छापेमारी कर पांच शराब भट्टियों को ध्वस्त किया है.साथ में करीब दस हज़ार दो सौ लीटर अवैध देशी शराब को भी नष्ट किया गया है.
इसके अलावा 65 शराब के ड्रम को आग के हवाले कर दिया है.तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि कैसे ड्रोन कैमरा शराब कारोबारियों के लिए काल बनकर आया और उनके नापाक मंसूबों पर पानी फेर दिया है. वहीं मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने इस मामले की पुष्टि की है और कहा है कि शराब कारोबारियों के खिलाफ लगातार कार्यवाही चल रही है.