scorecardresearch
 

बिहार के 8 सांसदों को मोदी 3.0 कैबिनेट में जगह, इन्हें दिल्ली से आ चुका है फोन

बिहार में बीजेपी सहित एनडीए के घटक दल जेडीयू, एलजेपीआर और हम के कुल छह सांसदों को दिल्ली से फोन आ चुका है. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि इस बार मोदी 3.0 के कैबिनेट में बिहार से छह मंत्री बन सकते हैं. इसमें जेडीयू के दो, एलजेपीआर के एक, हम के एक और बीजेपी के दो सांसदों का नाम है.

Advertisement
X
चिराग पासवान और ललन सिंह
चिराग पासवान और ललन सिंह

बिहार की जेडीयू इस बार एनडीए की सरकार बनाने में किंगमेकर की भू्मिका में है. इस पार्टी के दो नेताओं के मोदी कैबिनेट में मंत्री बनने की संभावना जताई जा रही है. इसमें जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष  और मुंगेर के सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह और दूसरे जेडीयू के राज्यसभा सदस्य और पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर के बेटे रामनाथ ठाकुर का नाम शामिल है. 

Advertisement

बिहार से कुल 8 मंत्री हो सकते हैं 
बीजेपी से गिरिराज सिंह 
नित्यानंद राय 
सतीश चंद्र दुबे 
राज भूषण चौधरी निषाद 
जेडीयू से ललन सिंह 
और रामनाथ ठाकुर 
एलजेपीआर से चिराग पासवान
हम से जीतनराम मांझी

चिराग पासवान ने किया है कमाल 
इस बार चुनाव में बिहार में स्वर्गीय रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान की पार्टी ने चौंकाने वाला प्रदर्शन किया है. इनकी पार्टी एलजेपीआर 5 सीटों पर चुनाव लड़ी और सब जगह जीत हासिल की. ऐसे में चिराग पासवान को भी मंत्री बनने के लिए फोन आया है. इनके पांच सांसद एनडीए सरकार में शामिल हैं और इन्होंने पहले ही बिना शर्त समर्थन का ऐलान कर दिया था. 

नरेंद्र मोदी की बैठक में शामिल थे नरेंद्र मोदी
वहीं बिहार के चौथे नेता जिन्हें दिल्ली से फोन आया वो हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के संस्थापक और गया से सांसद जीतन राम मांझी हैं.  जीतन राम मांझी की पार्टी भी एनडीए में शामिल है. इनकी पार्टी से एक मात्र सांसद हैं. फिर भी इन्हें कैबिनेट में जगह मिल सकती है. इस तरह बिहार में बीजेपी के सहयोगी पार्टियों से चार नेताओं के नाम मंत्री पद के लिए शामिल किये हैं. नरेंद्र मोदी की बैठक में मांझी भी शामिल थे.

Advertisement

वहीं बिहार से बीजेपी के दो नेताओं को दिल्ली से फोन गया है. इसमें पूर्व गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और गिरिराज सिंह ने नाम शामिल हैं. दोनों पिछले सरकार में भी राज्य मंत्री थे. इस बार भी दोनों को दिल्ली से फोन आ चुका है. गिरिराज सिंह ने बेगूसराय संसदीय क्षेत्र से इस बार जीत दर्ज की है. वहीं नित्यानंद राय ने उजियारपुर सीट से आरजेडी के आलोक मेहता को हराकर एक बार फिर सांसद बने हैं. 

बिहार से भूमिहार जाति से 2 मंत्री, गिरिराज सिंह और ललन सिंह, यादव जाति से एक मंत्री नित्यानंद राय, ब्राह्मण से सतीशचंद्र दुबे, अतिपिछड़ा समाज से 2 मंत्री, रामनाथ ठाकुर (नाई) और राजभूषण चौधरी निषाद (मल्लाह), दलित समाज से 2 मंत्री, जीतन राम मांझी (मुसहर) और चिराग पासवान (पासवान) हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement