scorecardresearch
 

अर्टिगा से आए और स्कार्पियो चुरा ले गए चोर, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

मुजफ्फरपुर में काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के आमगोला मोहल्ले में वाहन चोरी कि घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. यहां अर्टिगां से आए कुछ चोरों ने एक घर के बाहर से स्कॉर्पियो कार चोरी कर ली.

Advertisement
X
अर्टिगा से आए और स्कार्पियो चुरा ले गए चोर, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
अर्टिगा से आए और स्कार्पियो चुरा ले गए चोर, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के आमगोला मोहल्ले में वाहन चोरी कि घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. शनिवार कि देर रात राम सिंहासन यादव कि स्कॉर्पियो कार चोरी हो गई. कार मालिक ने इस वारदात की सूचना थाने में दर्ज कराई है.

Advertisement

राम सिंहासन यादव ने बताया कि चोर ने कार के सेंसर को डिएक्टिवेट कर दिया, जिससे अलार्म नहीं बज सका. पीड़ित का मानना है कि यह वारदात किसी पेशेवर कार चोर ने अंजाम दी है. चोरी की इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है. इससे पहले मोहल्ले में बाइक चोरी की घटनाएं ज्यादा होती थीं, लेकिन यह कार चोरी की बड़ी घटना है. इस वारदात ने शहरवासियों को सतर्क रहने का संदेश दिया है.

सीसीटीवी में रिकॉर्ड घटना में चोरी कि स्कार्पियो के आगे अर्टिगा ले जाते चोर नजर आ रहे हैं. राम सिंहासन यादव ने बताया कि उनकी सास कि तबियत खराब थी. उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ऐसे में पूरा परिवार वहीं अस्पताल में था इसी दौरान देर रात अर्टिगा से पहुंचे चोर उनकी स्कॉर्पियो को चोरी कर ले गए.

Advertisement

उन्होंने पुलिस को सीसीटीवी भी उपलब्ध करा दिया है. सीसीटीवी में स्कॉर्पियो को चोर रामदयालु नगर ले जाते दिख रहे हैं वहीं अर्टिगा सदपुरा कि ओर जाते दिख रही है. सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने चोरी की घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. काजीमोहम्मदपुर थाना प्रभारी ने जल्द चोरों को पकड़ मामले को हल करने की बात कही है.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement