scorecardresearch
 

बच्चों की उंगलियां तोड़ीं, बड़ों के सिर फोड़े... बारात में घुसे 20 बदमाशों ने छीने जेवर, मचाई लूट

बिहार के नवादा में शादी के लिए जा रही एक बारात में घसे लगभग 20 बदमाशों ने लूट मचाई. बदमाशों ने बारात में मौजूद लोगों के साथ जमकर मारपीट की और उनके जेवर भी छीन लिए.

Advertisement
X
बारात में घुसे 20 बदमाशों ने छीने जेवर, मचाई लूट
बारात में घुसे 20 बदमाशों ने छीने जेवर, मचाई लूट

बिहार के नवादा में उपद्रवियों का तांडव देखने को मिला है. यहां शहर के सोनारपट्टी मोहल्ले में सोमवार की देर रात उपद्रवियों ने एक शादी की बारात में शामिल लोगों के साथ लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया गया है. साथ ही उन लोगों के साथ मारपीट भी की गई. इस हमले में 2 बच्चे और महिला समेत 15 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. 

Advertisement

हमलावरों ने दूल्हे के वाहन और बारात में बज रही डीजे को भी नुकसान पहुंचाया.बताया जा रहा है कि बारात शहर के गढ़ पर मोहल्ले से मिर्जापुर स्थित माहुरी धर्मशाला की ओर जा रही थी. इसी बीच उपद्रवियों ने सोनार पट्टी रोड में बारातियों पर अचानक हमला कर दिया और लोगों के गले और कानों से जेवर भी छीन लिए.

बारात में शामिल लोगों को कहना है करीब 20 की संख्या में रहे उपद्रवियों ने बारात में शामिल लोगों से बेरहमी से मारपीट कर कई लोगों का सिर फाड़ दिया. बच्चों की अंगुलियां तोड़ दीं. एक बच्चे का तो नाखून ही बेरहमी से कबाड़ दिया.वहीं एक महिला से मारपीट कर कान से झुमके और एक युवक के गले से सोने के चेन को भी छीन लिया गया है. 

घायलों में से एक मोहल्ले के गुड्डू कुमार का सिर फोड़ दिया गया, प्रिंस राज का नाखून कबाड़ दिया गया है,शौर्य कुमार को बेरहमी से मारपीट कर गले से सोने की चेन को छीन लिया गया है , रागिनी गुप्ता से मारपीट कर कान का झुमका छीन लिया गया है, अंजनी कुमार का सिर फोड़ दिया गया है. 10 साल के बच्चे अक्षत कुमार की एक अंगुली तोड़ दी.

Advertisement

घटना की सूचना पर नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने मौके पर पहुंचकर तीन युवकों को हिरासत में लिया है. वहीं थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया है.पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

बताया जा रहा है कि शहर के गढ़ पर मोहल्ले के निवासी करुण प्रसाद के पुत्र मनीष कुमार की शादी थी. बारात शादीघर पहुंचने ही वाली थी कि इसी बीच सोनारपट्टी रोड में उपद्रवियों ने अचानक हमला कर बारातियों के साथ लूटपाट कर दी. फिलहाल सदर अस्पताल में  सभी घायलों का इलाज जारी है. पुलिस अन्य हमलावरों की पहचान में जुट गई हैं.

इनपुट: सुमित भगत

Live TV

Advertisement
Advertisement