scorecardresearch
 

सऊदी अरब से पति ने फोन पर दिया तलाक, भाई के साथ लव अफेयर का शक

बिहार के जमुई से तीन तलाक का आजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक महिला को उसके पति ने सऊदी अरब से मोबाइल फोन पर तीन तलाक दे दिया. पति को महिला के प्रेम प्रसंग के बारे में पता चल गया था. इस वजह से उसने मोबाइल पर ही तलाक दे दिया.

Advertisement
X
सऊदी अरब से पति ने दिया तीन तलाक
सऊदी अरब से पति ने दिया तीन तलाक

जमुई जिला के सोनो थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला को उसके पति ने मोबाइल फोन पर तीन तलाक दे दिया. महिला का पति सऊदी अरब में काम करता है. पति को महिला पर देवर के साथ प्रेम प्रसंग होने की जानकारी मिली थी. वहीं महिला का कहना है कि देवर ने शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण किया. अब जब पति ने तालाक दे दिया है तो देवर भी दूरी बनाने लगा है. 

Advertisement

पीड़ित महिला का अपने ही देवर से दो साल से प्रेम संबंध चल रहा था. देवर अपनी भाभी को पत्नी की तरह रख रहा था. इसकी जानकारी जब महिला के पति हो हुई तो उसने सऊदी अरब से ही मोबाइल पर तीन तलाक दे दिया. पति से तलाक होने के बाद महिला अब अपने देवर से शादी करना चाहती है.  महिला पांच बच्चों की मां है. वहीं आरोपी देवर भी दो बच्चों का पिता है.

देवर पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण का लगाया आरोप
पुलिस को दिए आवेदन में महिला ने बताया कि पिछले तीन वर्षों से देवर शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण कर रहा था. पति को इस बात की जानकारी हुई तो उसने मोबाइल पर ही तलाक दे दिया और अब उसे साथ रखने से इन्कार कर दिया. वहीं, देवर भी अब उससे दूरी बनाने लगा और वह भी उसे रखने को तैयार नहीं है. देवर शराब के नशे में उसके साथ मारपीट करता है.

Advertisement

तीन महीने से पति ने नहीं भेजा एक भी रुपया
पीड़ित महिला ने बताया कि मेरे पति सऊदी अरब में रहते है जो तीन महीने से एक भी रुपया नहीं दे रहे हैं. इधर देवर भी उसके साथ रहने से इंकार कर दिया है. पीड़ित महिला ने बताया कि सऊदी अरब जाने के पहले अपने भाई को देखभाल करने को कहा था. इस मामले को लेकर डीएसपी मुख्यालय मो.आफताब अहमद ने बताया कि मामले में महिला ने सोनो थाना में शिकायत दर्ज कराई है. इस बाबत आगे कार्रवाई की जा रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement