scorecardresearch
 

ट्रेन के AC कोच में बेटिकट महिला यात्री ने किया हंगामा, टीटीई और RPF को दिखाया रौब

बिहार के कटिहार में सीमांचल एक्सप्रेस में बिना टिकट यात्रा कर रही एक महिला के हंगामा करने का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वह लगातार टीटीई, आरपीएफ और आसपास के यात्रियों से लगातार बहस किये जा रही थी. वहीं टिकट मांगे जाने पर उल्टा टीटीई पर फाड़ देने का आरोप लगा रही थी.

Advertisement
X
ट्रेन में हंगामा करती महिला
ट्रेन में हंगामा करती महिला

बिहार के कटिहार में ट्रेन में बिना टिकट यात्रा के दौरान बर्थ पर बैठी महिला यात्री ने AC कोच में घंटों ड्रामा किया. वह वहां मौजूद टीटी और पैसेंजर के साथ बहस करती रहीं. महिला अधिवक्ताओं वाले यूनिफार्म में थी और खुद को लीगल एडवाइजर बताते हुए कोर्ट में आकर फैसला करने बात कह रही थी. महिला के हंगामा करने के कारण आसपास के यात्रियों ने भी टीटी और वहां मौजूद अन्य रेलकर्मियों से शिकायत की.

Advertisement

यह घटना सीमांचल एक्सप्रेस की है. रेलवे कर्मियों ने बताया कि कटिहार जंक्शन पर ट्रेन पहुंचने के बाद महिला उतरकर कहीं चली गई. आरपीएफ के अनुसार बुधवार सुबह चार बजे के करीब ट्रेन संख्या 12488 सीमांचल एक्सप्रेस से एक महिला बिना टिकट यात्रा कर रही थी. जब महिला से टिकट दिखाने को कहा गया तो वह हंगामा करने लगी.

आरपीएफ के अधिकारियों और टीटीई के अनुसार महिला ने ऑन ड्यूटी टीटीई से बदसलूकी शुरू कर दी. साथ ही आसपास के यात्रियों ने जब हल्ला नहीं करने की शिकायत की तो उन्हें भी बुरा-भला कहने लगी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें महिला टीटीई पर ही उसका टिकट फाड़ देने का आरोप लगाती दिख रही है. 

जब महिला से कहा गया कि यह सीट खाली है और अगर आपका टिकट फाड़ दिया गया है तो आप अपना सीट नंबर बताएं. इस पर महिला ट्रेन में गंदगी होने और टीटीई पर उन्हें प्रताड़ित करने की बात कह कर हंगामा करने लगी. इस पर जब दूसरे यात्रियों ने उन्हें टीटीई से सहयोग करने और चुप रहने को कहा तो सबको कोर्ट में देख लेने की धमकी देने लगी. 

Advertisement

इसके बाद आरपीएफ को भी मौके पर बुलाया गया. आरपीएफ अधिकारियों के समझाने पर भी महिला नहीं मानी. महिला की हरकत से सभी यात्री परेशान थे. आरपीएफ अधिकारियों के पास कोई महिलाकर्मी नहीं थी. इस वजह से आरपीएफ ने भी तत्काल कोई एक्शन नहीं लिया. कटिहार स्टेशन पर महिला को हिरासत में लेने की बात कह आरपीएफ के अधिकारी और जवान भी चले गए. 

कटिहार स्टेशन पर ट्रेन रुकने के बाद महिला भीड़ का फायदा उठाकर वहां से निकल गई. बताया जा रहा है कि महिला डीडीयू से सेकंड एसी में बिना टिकट यात्रा कर रही थी. महिला स्टाफ नहीं होने की वजह से ट्रेन में हंगामा करते वक्त रेल महकमा कोई कार्रवाई नहीं कर सका. इसी का फायदा उठाकर महिला मौका देख निकल गई.

Live TV

Advertisement
Advertisement