मुजफ्फरपुर में रेप पीड़िता को कोर्ट परिसर में आरोपियों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. पिटाई के दौरान पीड़िता सड़क पर गिरी पीड़िता आरोपियों से रहम की गुहार लगाती रही. लेकिन उन आरोपियों ने उसकी एक न सुनी और उसके ऊपर लात-घूंसों की बौछार करते रहे. बीच-बचाव करने जब पीड़िता के परिजन आए तो उनके के साथ भी आरोपियों ने धक्का-मुक्की की.
कोर्ट परिसर में मारपीट की जानकारी वहां मौजूद पुलिसकर्मियों को मिली, तो पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे. उनके पहुंचते ही हमला करने वाले आरोपी वहां से भाग निकले. पीड़िता दर्द से कराहते हुए रोती रही. इसके बाद आस पास के लोगों की मदद से परिजनों ने पीड़िता को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. वहां उसका इलाज कराने के बाद परिजन उसे घर लेकर चले गए.
पीड़िता की मां के मुताबिक उसके पेट, कमर, पीठ, सिर, हाथ में चोट लगी है. चोट इतना था कि वह सदर अस्पताल में भी दर्द से कराह रही थी. वहीं पुलिस ने कहा है कि पीड़िता शिकायत नहीं भी करेगी तो पुलिस अपने स्तर से कार्रवाई करेगी. सिटी एसपी ने टाउन थानेदार को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिये हैं.
जिस युवक के साथ शादी की बात चल रही थी उसी ने किया रेप
पीड़िता ने बताया कि मोतीपुर के आरोपी युवक के साथ उसकी शादी की बातचीत चल रही थी. इस बीच किसी कारण से उसके माता-पिता शादी के लिए तैयार नहीं हुए. इसके बाद आरोपी युवक ने उसके साथ रेप किया. इसको लेकर पीड़िता ने नगर थाने में एफआईआर कराई थी. मामला कोर्ट में चल रहा है.
केस उठाने का आरोपी देते हैं धमकी
उसने बताया की पिछले साल आरोपी की जमानत खारिज हो गई थी. इसके बाद से सभी आरोपी उससे नाराज और गुस्सा चल रहे थे. वहीं पीड़िता ने आगे बताया कि 17 जुलाई को भी कोर्ट परिसर में उसके परिजन के साथ आरोपियों ने मारपीट की थी. इसको लेकर नगर थाने में एफआईआर भी दर्ज करवाई गई थी.
केस की तारीख पर पहुंची थी पीड़िता
सोमवार को भी पीड़िता के केस की तारीख थी. वह कोर्ट पहुंची थी. इसके बाद कोर्ट की कार्यवाही पूरी करने के बाद वह अपने परिजनों के साथ घर जा रही थी. उसी दौरान कुछ युवक वहां पहुंचकर पीड़िता को केस उठाने की धमकी देने लगे. महिला के नहीं मानने पर हत्या की भी धमकी देने लगे. इसके बाद आक्रोश में आकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया.
शिकायत नहीं करने पर भी पुलिस लेगी एक्शन
वहीं कोर्ट परिसर में महिला से मारपीट को लेकर सिटी एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि कोर्ट में महिला की पिटाई का मामला संज्ञान में आया है. अभी तक पीड़िता ने कोई कंप्लेन नहीं किया है. यदि पीड़िता कंप्लेन करती है तो उसी आधार पर, यदि नहीं भी कंप्लेन करती है तो भी पुलिस अपने स्तर से एक्शन लेगी. यह काफी गंभीर मामला है.