पटना सिटी में बीजेपी नेता अजय शाह की मंगलवार रात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. परिजनों का कहना है कि इसमें संदिग्ध हत्यारे दिखाई दे रहे हैं.परिजन काफी नाराज हैं. उनका कहना है कि रात से सुबह तक एक भी बीजेपी नेता नहीं आये, जो दुखद है. जब बीजेपी नेता को काम पड़ता था तो सभी नेता आते थे.
हत्या मामले में पुलिस एक संदिग्ध महिला और उसके बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं परिजनों का कहना है कि गांव के ही लोगों से जमीन विवाद चल रहा था. साथ ही पुलिस मृतक द्वारा गर्ल्स हॉस्टल चलने के बिंदु पर भी जांच कर रही है.
मृतक कई वर्षों से पटना के खजांची रोड में एक गर्ल्स हॉस्टल चलाते थे. साथ ही पुलिस एक और बिंदु पर काम कर रही है कि मृतक का अपना कोई बच्चा नहीं था. इस कारण काफी दिनों तक उन्होंने एक रिश्तेदार के बच्चे को गोद ले लिया था. बाद में अजय शाह के दाम्पत्य जीवन में ख़ुशी आयी और एक बेटा हुआ है, जो अभी सिर्फ 5 साल का है.
सीसीटीवी फुटेज में नजर आए हैं संदिग्ध
परिजनों का कहना है कि संदिग्ध हत्यारों का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. सीसीटीवी में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि दो अपराधी मोटरसाइकिल से आए. दोनों ने हेलमेट लगा रखे थे. पुलिस इस सीसीटीवी को खंगाल रही है. मोटरसाइकिल के नंबर को ट्रैस कर रही है.
अंतिम संस्कार में पहुंचे रविशंकर प्रसाद और नंद किशोर यादव
जब परिजन शमशान घाट पर लाश को लेकर गए तो वहां बीजेपी के इस क्षेत्र के सांसद रवि शंकर प्रसाद और बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नन्द किशोर यादव भी पहुंचे. दोनों ने मृतक नेता को नमन किया. इस मौके पर रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि बिहार में नीतीश सरकार अपराधियों पर सख्ती तो करती है, लेकिन अपराधियों में पुलिस का खौफ नहीं है.
साथ ही मांग की है कि इस हत्या कांड के आरोपी जल्द से जल्द गिरफ्तार हो और उनपर स्पीडी ट्राइल चला कर उन्हें सजा दें. मृतक अजय शाह बीजेपी पार्टी के कर्मठ नेता थे. चाहे नंद किशोर यादव का या मेरा सांसद का चुनाव हो. सब में वो बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते थे.