scorecardresearch
 

पटना में BJP नेता की हत्या, CCTV वीडियो में नजर आए संदिग्ध हत्यारे

बिहार की राजधानी पटना में बीजेपी नेता की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. बदमाशों ने उन्हें एक के बाद एक 7 गोलियां मारी. इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. घटना से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इसमें संदिग्ध आरोपी दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement
X
पटना में बीजेपी नेता की हत्या से जुड़ी सीसीटीवी फुटेज
पटना में बीजेपी नेता की हत्या से जुड़ी सीसीटीवी फुटेज

पटना सिटी में बीजेपी नेता अजय शाह की मंगलवार रात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. परिजनों का कहना है कि इसमें संदिग्ध हत्यारे दिखाई दे रहे हैं.परिजन काफी नाराज हैं. उनका कहना है कि रात से सुबह तक एक भी बीजेपी नेता नहीं आये, जो दुखद है. जब बीजेपी नेता को काम पड़ता था तो सभी नेता आते थे. 

Advertisement

हत्या मामले में पुलिस एक संदिग्ध महिला और उसके बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं परिजनों का कहना है कि गांव के ही लोगों से जमीन विवाद चल रहा था. साथ ही पुलिस मृतक द्वारा गर्ल्स हॉस्टल चलने के बिंदु पर भी जांच कर रही है. 

मृतक कई वर्षों से पटना के खजांची रोड में एक गर्ल्स हॉस्टल चलाते थे. साथ ही पुलिस एक और बिंदु पर काम कर रही है कि मृतक का अपना कोई बच्चा नहीं था. इस कारण काफी दिनों तक उन्होंने एक रिश्तेदार के बच्चे को गोद ले लिया था. बाद में अजय शाह के दाम्पत्य जीवन में ख़ुशी आयी और एक बेटा हुआ है, जो अभी सिर्फ 5 साल का है.

सीसीटीवी फुटेज में नजर आए हैं संदिग्ध
परिजनों का कहना है कि संदिग्ध हत्यारों का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. सीसीटीवी में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि दो अपराधी मोटरसाइकिल से आए. दोनों ने हेलमेट लगा रखे थे. पुलिस इस सीसीटीवी को खंगाल रही है. मोटरसाइकिल के नंबर को ट्रैस कर रही है. 

Advertisement

अंतिम संस्कार में पहुंचे रविशंकर प्रसाद और नंद किशोर यादव
जब परिजन शमशान घाट पर लाश को लेकर गए तो वहां बीजेपी के इस क्षेत्र के सांसद रवि शंकर प्रसाद और बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नन्द किशोर यादव भी पहुंचे. दोनों ने मृतक नेता को नमन किया. इस मौके पर रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि बिहार में नीतीश सरकार अपराधियों पर सख्ती तो करती है, लेकिन अपराधियों में पुलिस का खौफ नहीं है.

साथ ही मांग की है कि इस हत्या कांड के आरोपी जल्द से जल्द गिरफ्तार हो और उनपर स्पीडी ट्राइल चला कर उन्हें सजा दें. मृतक अजय शाह बीजेपी पार्टी के कर्मठ नेता थे. चाहे नंद किशोर यादव का या मेरा सांसद का चुनाव हो. सब में वो बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते थे. 

Live TV

Advertisement
Advertisement