समस्तीपुर में एक दंपति ने जहर खाकर अपनी जान दे दी. पुलिस शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है.वहीं सदर डीएसपी खुद इस घटना की निगरानी कर रहें है.परिजनों के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर मोहल्ले स्थित निकेतन भवन में रहने वाले आशीष राज (32) और उसकी पत्नी निधि कुमारी (28) के बीच पैसे को लेकर अक्सर झगड़ा होता था.
सोमवार की रात आशीष की बहन जब छत से नीचे उतर रही थी तो उसने देखा कि उसके भाई और भाभी को उल्टी हो रही है.घर में मौजूद लोग दोनों को उठाकर इलाज के लिए बहादुरपुर में ही स्थित एक अस्पताल ले गए. डॉक्टर ने दोनों को देखने के बाद मृत घोषित कर दिया.
सल्फास खाकर दे दी जान
इसके बाद आशीष की बहन ने अपनी भाभी निधि के भाई को कॉल की दोनों की मौत की सूचना दी. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी वहां पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
आर्थिक तंगी की वजह से दे दी जान
सदर डीएसपी संजय कुमार पांडे मामलें की गम्भीरता को देखते हुए दंपति की मौत की जांच फॉरेंसिक टीम से कराने का निर्णय लिया है.डीएसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया पता चला है कि आर्थिक तंगी के कारण पति पत्नी के बीच विवाद होता था.दो तीन दिन पहले भी झगड़ा हुआ था, तो सुलझा दिया गया था.
घटना की कराई जा रही फॉरेंसिक जांच
बताया जा रहा है कि आशीष राज ने पहले सल्फास खाया, फिर उसकी पत्नी ने भी सल्फास की गोली खा ली. दोनों को बचाने का प्रयास किया गया, लेकिन उससे पहले ही मौत हो गई थी. पुलिस को सूचना मिली है तो दोनों शवों को लाकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. अब एफएसएल की टीम जांच करेगी.उसके बाद विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.