सारण जिले के मढ़ौरा में उल्टी और पेटदर्द की शिकायत लेकर डॉक्टर के पास पहुंचे लड़के की ऑपरेशन के बाद जान चली गई. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर झोलाछाप था. उसने यूट्यूब देखकर लड़के पेट का ऑपरेशन कर दिया. ऑपरेशन के दौरान किशोर की स्थिति गंभीर हो गई. लड़के की मौत के बाद झोलाछाप डॉक्टर क्लीनिक बन्द कर फरार हो गया.
यह घटना शुक्रवार की देर रात मढ़ौरा थाना क्षेत्र के धर्मबागी बाजार स्थिति गणपति सेवा सदन में घटित हुआ है. मृतक की पहचान मढ़ौरा थाना क्षेत्र के भुवालपुर गांव निवासी गोलू साह (15वर्ष) पिता चंदन शाह के रूप में हुई है.
लड़के की मौत के बाद मचा बवाल
मौत के बाद किशोर के परिजनों ने स्थानीय पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने मौके पर जाकर क्लीनिक की जांच की और किशोर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. मृत किशोर गोलू अपने माता पिता का सबसे बड़ा संतान था. किशोर के मौत के बाद पूरे परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों ने बताया कि बच्चे को पूर्व से गाल ब्लैडर में पथरी की शिकायत थी.
परिजनों के बिना बताए कर दिया ऑपरेशन
घटना के बारे में मृतक के दादा प्रह्लाद प्रसाद साह ने बताया कि उनके पोते को उल्टी और पेटदर्द की शिकायत थी. इसके बाद उन्होंने अपने पोता को इलाज के लिए गणपति सेवा सदन अस्पताल में भर्ती करवाया. इस क्लीनिक को चलाने वाले झोलाछाप चिकित्सक अजीत कुमार पुरी ने बिना उनलोगों को बताए और बिना अनुमति के किशोर का ऑपरेशन कर दिया.
यूट्यूब देखकर ऑपरेशन करने का आरोप
परिजनों ने यह भी आरोप लगाया है कि डॉक्टर मोबाइल पर यूट्यूब देखकर ऑपरेशन कर रहा था. इस दौरान मृतक के पिता को डॉक्टर अपने कंपाउंडर के साथ डीजल लाने के लिए भेज दिया था. जब गोलू को पेट दर्द ज्यादा हो रहा था तो उसके दादा प्रह्लाद ने झोलाछाप चिकित्सक से इसकी शिकायत की. इस पर डॉक्टर ने डांटते हुए कहा कि मैं डॉक्टर हूं या तुम हो.
हालत बिगड़ने पर ले जा रहा था पटना
बच्चे के ऑपरेशन के दौरान स्थिति बिगड़ते पर डॉक्टर मरीज को खुद एम्बुलेंस पर लेकर दादी को साथ लेकर पटना अस्पताल ले जाने लगा. पटना जाने के क्रम में लड़के की रास्ते में मौत हो गई. मौत के बाद शव को छोड़कर झोला छाप डॉक्टर अजीत फरार हो गया. वहां से उसकी दादी किसी तरह अपने पोते के शव को लेकर वापस आई.
सारण पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने इस मामले पर कहा कि स्थानीय मढ़ौरा थाने में परिजनों के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है. झोला छाप चिकित्सक और उस क्लीनिक के कर्मियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.