scorecardresearch
 

LJP दफ्तर में चूड़ा-दही खाने पहुंचे CM नीतीश बगैर खाए लौटे, अब चिराग पासवान ने दी ये सफाई

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के पार्टी कार्यालय पर आयोजित चूड़ा-दही भोज की सियासी गलियारों में चर्चा है. इस आयोजन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आमंत्रित किया गया था. नीतीश कुमार इस आयोजन में शिरकत करने गए भी, लेकिन बिना चूड़ा-दही खाए वहां से वापस चले गए.

Advertisement
X
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान (फाइल फोटो)
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान (फाइल फोटो)

मकर संक्रांति के मौके पर बिहार में होने वाला चूड़ा-दही भोज यहां की सियासत में हमेशा चर्चा के केंद्र में रहता है. मंगलवार को केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के पार्टी ऑफिस में चूड़ा-दही भोज का आयोजन किया गया, जहां बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आमंत्रित किया गया था, नीतीश कुमार इस आयोजन में शिरकत करने गए भी, लेकिन मुख्यमंत्री बिना चूड़ा-दही खाए ही वहां से वापस चले गए.

Advertisement

नीतीश कुमार जब चिराग पासवान के पार्टी ऑफिस पहुंचे, तब वहां चिराग पासवान मौजूद नहीं थे और मुख्यमंत्री वहां से बिना चूड़ा-दही खाए ही निकल गए. इसके बाद सियासी गलियारे में चर्चाओं का बाजार सर्द भरे मौसम में भी गर्म हो गया और कई सारे सवाल उठने लगे. साथ ही चिराग पासवान और नीतीश कुमार के बीच रिश्ते पर भी नए सिरे चर्चा होने लगी.

'मैं पूजा पर बैठा था'
चिराग पासवान ने अब इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. पासवान ने कहा कि 'माननीय मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम की व्यस्तता को हम सबको सम्मान देना चाहिए. जिस समय मुख्यमंत्री जी आए, उस समय मैं पूजा पर बैठा था, एक विशेष पूजा थी. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मकर संक्रांति के मौके पर मेरे लिए संभव नहीं था कि मैं पूजा को छोड़ कर बीच में उठ सकूं, ऐसे में मुख्यमंत्री जी का आना ज्यादा मायने रखता है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: मकर संक्रांति पर अखिलेश यादव ने गंगा में लगाई डुबकी, शेयर की फोटो

वो गठबंधन के नेता हैं, उनकी मौजूदगी और उनका शुभाशीष ही हमारे लिए बड़ी बात है. उन्होंने आगे कहा कि ये मुख्यमंत्री का अपमान नहीं है, अगर मैं पूजा पर नहीं बैठा होता तो जरूर आता.

मकर संक्रांति के मौके पर भोज का आयोजन
बता दें कि मंगलवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के 10, सर्कुलर रोड आवास पर होने वाला चूड़ा-दही का कार्यक्रम रखा गया था. इसके अलावा बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने भी पार्टी दफ्तर पर भी भोज का आयोजन किया गया था, जिसमें एनडीए के सभी नेताओं को आमंत्रण भेजा गया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement