बिहार में पटना सिटी के अगमकुआ थाना इलाके में एनएच -30 पर एक दर्दनाक हादसा हुआ. यहां सड़क दुर्घटना में एक नाबालिग स्कूल छात्रा की मौत हो गई.
एनएच 30 के पहाड़ी गांव की रहने वाली 14 साल की सुष्मिता कुमारी को एक ट्रक ने धक्का मार दिया. ये ट्रक नागालैंड से आ रहा था.घायल अवस्था में बच्ची को एनएमसीएच लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतिका छोटी पहाड़ी के रहने वाले बबलू कुमार की बेटी है. बच्ची की मौत के बाद परिजनों का रो -रो कर बुरा हाल हो गया है.
बच्ची के स्कूल, प्रेमालोक स्कूल के शिक्षक प्रेम कुमार ने बताया की आये दिन जाम के कारण इस सड़क पर दुर्घटना होती रहती है और लोग मरते रहते हैं. इसके लिए हम लोगों ने कोर्ट में भी याचिका दायर की थी लेकिन आज तक कोई समाधान नहीं हुआ है. यह बच्ची सुष्मिता 9वीं की छात्रा थी. वो अपने घर से स्कूल जा रही था तभी एनएच -30 पर नागालैंड से आ रहे एक ट्रक ने उसको कुचल दिया.
अगमकुआ थाना की पुलिस ने बताया कि घटना स्थल पर ही बच्ची की मौत हो गई.सुष्मिता कुमारी छोटी पहाड़ी में रहती थी और वो अपने स्कूल प्रेमालोक जा रही थी, तभी यह दर्दनाक घटना घटी है. उन्होंने बताया कि दुर्घटना के बाद ट्रक को जप्त कर लिया गया है लेकिन ट्रक ड्राइवर भागने में सफल रहा है.
बता दें कि एक दिन पहले इसी एनएच 30 पर एक और भीषण हादसा हुआ था . यगां प्रयागराज से सिलीगुड़ी जा रही एक बस अनियंत्रित होकर पहले खड़े ट्रक से टकराई और फिर पलट गई. इस दुर्घटना में करीब छह से अधिक यात्री घायल हो गए.उन्हें स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (NMCH) में भर्ती कराया गया. बस सवार एक यात्री के मुताबिक, बस के अंदर एक यात्री और ड्राइवर के बीच किसी बात को लेकर झड़प हो गई. इसी दौरान ड्राइवर का ध्यान भटक गया, जिससे बस ने डिवाइडर पार कर लिया और दूसरी सड़क पर जाकर खड़े ट्रक से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस असंतुलित होकर सड़क किनारे पलट गई.