scorecardresearch
 

डबल मीनिंग वाले भोजपुरी गाने बजाए तो होगा एक्शन... बिहार पुलिस ने जारी किया आदेश

बिहार में अब सार्वजनिक स्थानों पर बजने वाले अश्लील और डबल मीनिंग भोजपुरी गानों पर सख्ती की जाएगी. बिहार पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को निर्देश जारी कर ऐसे गानों को रोकने और बजाने वालों पर कार्रवाई का आदेश दिया है. पुलिस का कहना है कि ये गाने महिलाओं की गरिमा और सुरक्षा के लिए खतरा बनते हैं, बच्चों की मानसिकता पर भी गलत प्रभाव डालते हैं.

Advertisement
X
डबल मीनिंग गानों पर बिहार पुलिस का आदेश. (Representational image)
डबल मीनिंग गानों पर बिहार पुलिस का आदेश. (Representational image)

बिहार पुलिस (Bihar Police) ने सार्वजनिक स्थानों पर अश्लील और डबल मीनिंग भोजपुरी गाने (double meaning bhojpuri songs) बजाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आदेश दिया है. पुलिस मुख्यालय से जारी एक सर्कुलर में कहा गया है कि यह एक गंभीर सामाजिक समस्या बन गई है, जिससे महिलाओं की सुरक्षा खतरे में पड़ती है और बच्चों के मानसिक विकास पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.

राज्य के पुलिस मुख्यालय ने शुक्रवार को एक सर्कुलर जारी कर सभी आईजी (IG), डीआईजी (DIG) और रेलवे पुलिस को इस आदेश को लागू करने के निर्देश दिए. सर्कुलर में कहा गया है कि राज्यभर में विशेष अभियान चलाकर उन लोगों की पहचान की जाए, जो सार्वजनिक कार्यक्रमों, बसों, ट्रकों और ऑटो-रिक्शा में अश्लील और द्विअर्थी भोजपुरी गाने बजाकर माहौल खराब करते हैं. यह महिलाओं के लिए शर्मिंदगी का कारण बनता है और कई बार वे असुरक्षित भी महसूस करती हैं.

पुलिस के मुताबिक, जो भी व्यक्ति इस निर्देश का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (Bharatiya Nyay Samhita) की संबंधित धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: डबल मीनिंग वाले भोजपुरी गानों पर होगा एक्शन, बिहार के मंत्री का बड़ा ऐलान

बिहार विधानसभा में यह मुद्दा पहले भी उठ चुका है. दो साल पहले कांग्रेस विधायक प्रतिमा कुमारी ने अश्लील भोजपुरी गानों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी. सरकार ने आश्वासन दिया था कि ऐसे गानों को बढ़ावा देने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

सरकार ने कहा है कि भोजपुरी फिल्मों और सोशल मीडिया पर प्रसारित होने वाले अश्लील और द्विअर्थी गानों पर भी सख्त नजर रखी जाएगी. ऐसे गाने बनाने और प्रसारित करने वालों के खिलाफ भी सख्त कदम उठाए जाएंगे. बिहार पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि उन्हें कहीं भी अश्लील भोजपुरी गाने बजाने की घटना दिखे, तो वे इसकी सूचना पुलिस को दें, ताकि आरोपियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जा सके.

---- समाप्त ----
Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement