scorecardresearch
 

Bihar Politics: बिहार में सियासी उठापटक तेज, खेमा मजबूत करने में जुटा लालू कैंप, विधानसभा भंग कर सकते हैं नीतीश

बिहार की सियासत में एक बार फिर उथल-पुथल मच गई है. नीतीश कुमार के RJD से नाता तोड़ने की अटकलों के बीच लालू खेमे ने 122 के जादुई आंकड़े तक पहुंचने के लिए 8 और विधायकों को साधने की कवायद शुरू कर दी है.

Advertisement
X
बिहार की सियासत में एक बार फिर उठापटक शुरू हो गई है
बिहार की सियासत में एक बार फिर उठापटक शुरू हो गई है

बिहार की सियासत में एक बार फिर उथल-पुथल मच गई है. नीतीश कुमार के RJD से नाता तोड़ने की अटकलों के बीच लालू खेमे ने 122 के जादुई आंकड़े तक पहुंचने के लिए 8 और विधायकों को साधने की कवायद शुरू कर दी है. 243 सीटों वाली विधानसभा में फिलवक्त सीटों का गणित कुछ इस तरह है. राजद+कांग्रेस+लेफ्ट की सीटों को मिला लिया जाए तो 79+19+16 यानी 114 का नंबर बनता है. मतलब साफ है बहुमत के लिए 8 विधायकों की कमी है. लालू खेमा इन्हीं 8 विधायकों को साधने में जुट गया है.

Advertisement

वहीं, नीतीश कुमार अपने आवास पर जेडीयू के प्रमुख नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं. लालू जादुई आंकड़ा जुटा लें, इससे पहले ही नीतीश विधानसभा भंग कर सकते हैं.

सत्ता हासिल करने के लिए सीटों के समीकरण की बात करें तो जीतन राम मांझी की पार्टी HAM के 4 विधायक हैं. AIMIM का 1 विधायक, एक निर्दलीय विधायक (सुमित सिंह) हैं. अगर लालू इन्हें भी साथ लेते हैं तो नंबर बनता है 120 का. अभी भी लालू को 2 विधायक और चाहिए. वहीं, सीएम हाउस के बाद राबड़ी आवास में भी हलचल तेज हो गई है. लालू से मुलाकात करने उनके करीबी भोला यादव और शक्ति सिंह यादव राबड़ी आवास पर पहुंचे हैं. उनके अलावा कुछ अन्य विधायक भी पहुंच रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- JDU vs RJD: CM नीतीश के तल्ख तेवर के बाद बैकफुट पर आरजेडी, लालू की बेटी रोहिणी ने डिलीट किए पोस्ट
 

Advertisement

अश्विनी चौबे समेत बीजेपी के नेता दिल्ली रवाना

इस सियासी हलचल के बीच बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी दिल्ली रवाना हो गए हैं. उनके अलावा अश्विनी चौबे भी दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं. बता दें कि जेडीयू के नेता केसी त्यागी, केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, सम्राट चौधरी इंडिगो की फ्लाइट 6e 2483 से दिल्ली रवाना हुए हैं. वहीं, जेडीयू एमएलसी खालिद अनवर ने नीतीश की निराशा की अफवाहों का खंडन किया. साथ ही दावा किया कि नीतीश के नेतृत्व में राज्य सरकार अच्छा काम कर रही है.

जेडीयू नेता ने दी सफाई

बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू नेता नीतीश कुमार के वंशवाद की राजनीति पर दिए गए बयान और रोहिणी आचार्य के ट्वीट पर RJD नेता शक्ति यादव ने कहा कि वंशवाद की राजनीति पर नीतीश कुमार का बयान बीजेपी नेताओं के लिए हो सकता है.

ये भी पढ़ें- Nitish vs Lalu: JDU-RJD में 'शीत युद्ध'? नीतीश का परिवारवाद पर वार, लालू की बेटी का 'नीयत में खोट' वाला पोस्ट

लालू की बेटी के पोस्ट से बढ़ा सियासी हंगामा

बता दें कि लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने आज अपने 'एक्स' अकाउंट पर तीन पोस्ट किए थे, जिनसे बिहार की सियासत में हंगामा मच गया. मामला इतना बढ़ गया कि खुद सीएम नीतीश कुमार ने रोहिणी के पोस्ट पर जानकारी मंगवा ली. मामले ने तूल पकड़ा तो रोहिणी ने चुपचाप बिना सफाई दिए ही अपने पोस्ट डिलीट कर दिए. रोहिणी ने एक्स पर तीन पोस्ट कर कहा था कि 'समाजवादी पुरोधा होने का करता वही दावा है, हवाओं की तरह बदलती जिनकी विचारधारा है...' अपनी अगली पोस्ट में रोहिणी लिखती हैं, 'खीज जताए क्या होगा, जब हुआ न कोई अपना योग्य विधि का विधान कौन टाले, जब खुद की नीयत में ही हो खोट.' इसके अलावा अपनी पहली पोस्ट में रोहिणी ने लिखा, 'अक्सर कुछ लोग नहीं देख पाते हैं अपनी कमियां, लेकिन किसी दूसरे पे कीचड़ उछालने को करते रहते हैं बदतमीजियां..' रोहिणी की इस पोस्ट को अप्रत्यक्ष रूप से सीएम नीतीश कुमार पर निशाने के रूप में भी देखा जा रहा है.

Advertisement

नीतीश ने बदले थे RJD कोटे के मंत्रियों के विभाग

जेडीयू और आरजेडी के बीच बढ़ रही दूरी के बीच नीतीश ने हाल ही में RJD कोटे के तीन मंत्रियों के विभाग में भी फेरबदल कर दिया था. उधर, जनता दल यूनाइटेड ने अगले कुछ दिनों तक अपने सभी विधायकों को पटना में रहने के लिए कहा था. साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री जीतन मांझी ने भी अपने सभी विधायकों को 25 जनवरी तक पटना में ही रहने का निर्देश दिया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement