scorecardresearch
 

सीएम नीतीश कुमार से मिले पूर्व MLA अनंत सिंह, लंबे अरसे बाद हुई मुलाकात

बिहार के बाहुबली नेता अनंत सिंह रविवार को सीएम नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे. जेल से रिहा होने के बाद मुख्यमंत्री से पहली मुलाकात है. एक लंबे अरसे के बाद अनंत सिंह की नीतीश कुमार मुलाकात हुई है. अनंत सिंह कभी नीतीश कुमार के बेहद खास माने जाते थे.

Advertisement
X
अनंत सिंह
अनंत सिंह

पूर्व विधायक और बाहुबली नेता अनंत सिंह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करने उनके आवास पहुंचे. इस मुलाकात को लेकर यह कयास लगाए जा रहे हैं कि वह 2025 के चुनाव की तैयारी को लेकर सीएम से मिलने पहुंचे हैं. बता दें कि 16 अगस्त को बाहुबली नेता जेल से रिहा हुए हैं. लंबे अरसे के बाद फिर से वह राजनीतिक रूप से सक्रिय हो गए हैं.

Advertisement

कभी नीतीश कु्मार के करीबी माने जाते थे अनंत सिंह
मोकामा से चार बार विधायक रह चुके बाहुबली अनंत सिंह किसी जमाने में नीतीश कुमार के बेहद करीबी और खास माने जाते थे. कभी उन्होंने नीतीश कुमार को चांदी के सिक्कों से तौल कर उन्हें सम्मान दिया था. फिर धीरे-धीरे सियासी कारणों से इनके बीच दूरियां आती चली गई.

2015 चुनाव से पहले बढ़ने लगी थी दूरियां
2015 विधानसभा चुनाव से ठीक पहले ही अनंत सिंह नीतीश कुमार के विरोधी हो गए थे. एक समय ऐसा भी आया जब अनंत सिंह  दूसरे खेमे में चले गए और नीतीश कुमार का जमकर विरोध किया. 2020 में आरजेडी की टिकट से वह मोकामा में विधानसभा चुनाव भी जीते. 

16 अगस्त को हुई है रिहाई
बता दें कि अनंत सिंह को 2019 के एके-47 केस में कोर्ट ने दोषी ठहराया था. 2022 में एमपी एमएलए कोर्टन ने उन्हें सजा सुनाई थी और उनकी विधानसभा की सदस्यता चली गई थी. अब हाईकोर्ट से उन्हें बड़ी राहत मिली है. इस कारण उन्हें 16 अगस्त को जेल से रिहा कर दिया गया है. 

Advertisement

फिर से बढ़ रही नजदीकियां
इसके साथ ही एक बार फिर से वो नीतीश कुमार के करीब होते जा रहे हैं. इससे पहले लोकसभा चुनाव के दौरान वह 15 दिनों के लिए पैरोल पर निकले थे और जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुंगेर सांसद ललन सिंह की बड़ी जीत का दावा किया था. 

Live TV

Advertisement
Advertisement